ETV Bharat / state

सुंदरनगर में राजपूत सभा की बैठक,कहा: SC-ST एक्ट का हो रहा दुरुपयोग

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 4:30 PM IST

सुंदरनगर में राजपूत सभा की बैठक में राजपूत समुदाय की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता राजपूत सभा सुंदरनगर के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने की. बैठक के दौरान राजपूत समुदाय की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर सभा के सदस्यों ने सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

सुंदरनगर में राजपूत सभा की बैठक.

मंडी: बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल ने कहा कि एससी/एसटी वर्ग के कुछ शरारती तत्वों द्वारा एससी/एसटी एक्ट के दुरुपयोग कर राजपूत व सामान्य वर्ग के लोगों को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से इसपर विरोध करने का आग्रह किया और सभा के सदस्यता अभियान को भी गति प्रदान कर सभी राजपूत परिवारों को विशेषकर महिलाओं और युवाओं को एक साथ जोड़ने व आगे के सघंर्ष के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.

meeting of rajput sabha in sundernagar
सुंदरनगर में राजपूत सभा की बैठक.

केएस जम्वाल ने बताया कि वर्तमान आरक्षण की व्यवस्था आगामी 25 जनवरी 2020 को समाप्त होने जा रही है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा आगे न बढ़ाने हेतु हिमाचल राजपूत महासभा और अन्य राज्यों के राजपूत और सामान्य वर्ग के संगठनों द्वारा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जारी संघर्ष में बढ़-चढ़कर सहयोग करने और इसमें सक्रिय भाग लेने का आह्वान किया.

राजपूत सभा के सदस्यों ने सामान्य वर्ग के न्याय के मौलिक अधिकार को बहाल करने हेतु एससी/एसटी एक्ट की तानाशाही धाराओं को हटाकर इसमें उचित संशोधन करने और अंतरजातीय विवाह पर ढाई लाख रूपये की भारी-भरकम राशि को तुरंत बंद करने के लिए भी आग्रह किया. समुदाय ने मांगे पूरी न होने पर सरकार को जिला व ब्लॉक स्तर पर जागरूकता रैलियां निकालकर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी.

Intro:राजपूत सभा सुंदरनगर की बैठक आयोजित, सामान्य वर्ग से नहीं किया न्याय तो होगा पर्दशनBody:सुंदरनगर : राजपूत सभा सुंदरनगर के तत्वावधान में सुंदरनगर के तलेली व समीप के गांव चनौल, मन्झखेतर, बारल, डुघली, नालग, बैहना तथा धार सहित अन्य गांवों के राजपूत समुदाय के सदस्यों की बैठक विश्राम गृह तलेली में आयोजित की गई। जिस की अध्यक्षता राजपूत सभा सुंदरनगर के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने की व प्रदेश महासचिव तथा सदस्य हिमाचल प्रदेश राजपूत कल्याण बोर्ड के. एस. जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
बैठक मे तलेली तथा समीप के गांव के राजपूत समुदाय के सदस्यों, महिलाओं तथा युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और अपनी चीर लंबित समस्याओं पर चर्चा की और आगे के संघर्ष की रूपरेखा तैयार की।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव के एस जम्वाल ने कहा की एससी एसटी वर्ग के कुछ शरारती तत्वों द्वारा एससी/एसटी एक्ट के दुरुपयोग कर राजपूत व सामान्य वर्ग के लोगों को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से सचेत रहकर विरोध करने का आग्रह किया। उन्होंने अपनी सभा के सदस्यता अभियान को भी गति प्रदान कर सभी राजपूत परिवारों को विशेषकर महिलाओं तथा युवाओं को एक साथ जोड़ने व आगे के सघंर्ष के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान आरक्षण की व्यवस्था आगामी 25 जनवरी 2020 को समाप्त होने जा रही है जिसे केंद्र सरकार द्वारा आगे ना बढ़ाने हेतु हिमाचल राजपूत महासभा तथा अन्य राज्यों के राजपूत तथा सामान्य वर्ग संगठनों द्वारा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जारी संघर्ष में बढ़-चढ़कर सहयोग करने तथा इसमें सक्रिय भाग लेने का आहवान किया।
हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार से राजपूत समुदाय तथा विशेषकर सामान्य वर्ग के न्याय के मौलिक अधिकार को बहाल करने हेतु एससी एसटी एक्ट की तानाशाही धाराओं को हटाकर इसमें उचित संशोधन करने तथा अंतरजातीय विवाह पर ढाई लाख रूपये की भारी-भरकम राशि को तुरंत बंद करने के लिए भी आग्रह किया गया अन्यथा राजपूत महासभा व सामान्य वर्ग संयुक्त मंच प्रत्येक जिला व ब्लॉक स्तर पर जागरूक रैलियां निकाल कर अपने संघर्ष को तेज करेगा।

बैठक में राजपूत सभा के  संरक्षक व समाजसेवी राजा ठाकुर, स्वामी विवेकानंद स्कूल डैहर के प्रधानाचार्य रमेश वर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव रमेश मेहता, गुलाब सिंह सेन, महासचिव महेंद्र पाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनीराम ठाकुर सोलापुर महिला मोर्चा की प्रधान शिव देवी मंगला देवी कोषाध्यक्ष लालमन वर्मा, मलोह  इकाई के प्रधान कृष्ण लाल वर्मा,बैहली इकाई के दर्शन सिंह राणा व कांगू से कश्मीर सिंह ठाकुर,नालग पंचायत के पूर्व उपप्रधान जगर नाथ,चनोल पंचायत के उपप्रधान शंकर सिंह ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.