ETV Bharat / state

पीएम मोदी दुनिया को सबसे लोकप्रिय नेता चुने जाने पर सीएम ने दी बधाई, कही ये बात

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय राजनेता आंके जाने पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमोदन रेटिंग विश्व के नेताओं में सबसे अधिक रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के संकट के दौर में कुशल प्रबंधन के लिए एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं.

CM Jairam Thakur congratulate pm Narendra Modi
फोटो.

मंडी: अमेरिका की डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा देश में कोविड-19 को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय राजनेता आंके जाने पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है.

सीएम ने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमोदन रेटिंग विश्व के नेताओं में सबसे अधिक रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के संकट के दौर में कुशल प्रबंधन के लिए एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए प्रभावी और समयबद्ध निर्णय के कारण ही भारत कोरोना से प्रभावी रूप से निपटने में सक्षम हुआ है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में शिव धाम के निर्माण की दिशा में सरकार ने निर्णायक कदम उठाए हैं.

'फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए मामला सुप्रीम कोर्ट में है'

उन्होंने कहा कि अंतिम चरण की फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसके मिलते ही काम शुरू हो जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में करीब 600 विकास परियोजनाओं के मामले फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इन्हें लेकर सरकार ने पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रखा है और हरी झंडी मिलते ही विकास की बहुत सी परियोजनाएं सिरे चढ़ेगी.

वहीं, सीएम ने कहा कि बल्ह में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त आयोग के समक्ष ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव रखा गया है और सरकार से वित्तीय सहायता मांगी गई है. सीएम ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बन जाने से लाहौल घाटी में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ी है और घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी. जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

'प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे'

वहीं, उन्होंने कहा कि सलापड़ व तत्तापानी जल परिवहन को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिससे ना केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा अपितु पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि नई राहें नई मंजिल से अनछुए पर्यटक स्थलों को निखारने पर बल दिया जा रहा है, जिससे प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ सरकार द्वारा भविष्य की योजनाएं बनाने पर जोर दिया जा रहा है जिससे वर्तमान की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ अगले 50 वर्षों के लिए सुविधाओं के विकास का भी ध्यान रखा जा रहा है. भाई हमने कहा कि हिमाचल में वर्क ड्रग फार्मा हब लाने के लिए सरकार ने पूरे प्रभावी तरीके से इसके लिए आयोजित बिडिग की प्रक्रिया में हिस्सा लिया है.

'तीन फार्मा हब बनाने को मंजूरी'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में तीन फार्मा हब बनाने को मंजूरी दी है उनमें से एक हिमाचल को मिले इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें 10 हजार करोड का निवेश प्रस्तावित है इसके शुरू होने पर 17 हजार करोड का टर्नओवर होगा. जिससे प्रदेश में करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 जनवरी को प्रदेश के पूर्व राज्यत्व के 50 वर्ष के सफर के पूरा होने पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शिमला में राज्यस्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए गौरव स्थापित करने वाले लोग सम्मानित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 50 वर्ष पूरा होने पर पूरे वर्ष भर प्रदेश में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.