ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल करसोग में करेंगे जनसभा

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 3:23 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर यानी कल शाम 5 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा. ऐसे में कल सीएम जयराम ठाकुर करसोग में अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी दीपराज भंथल के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. पढ़ें पूरी खबर... (CM Jairam rally in Karsog) (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)

सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर

करसोग: हिमाचल प्रदेश में चुनाव दहलीज पर हैं. 12 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार अभियान 10 नवंबर यानी कल शाम 5 बजे थम जाएगा. ऐसे में अब चुनाव प्रचार अभियान आखिरी चरण में है. इसको देखते हुए करसोग भाजपा मंडल ने मतदान से दो दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आखिरी चुनावी जनसभा रखी है. यहां स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री वीरवार को बरल के सत्संग मैदान में दोपहर 2 बजे पहुंच कर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों से भाजपा प्रत्याशी दीपराज भंथल के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. (CM Jairam rally in Karsog) (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)

ऐसे में विपक्षी पार्टियों पर सियासी दवाब बनाने पर भाजपा मंडल का जनसभा में भारी भीड़ जुटाने का प्रयास रहेगा. जिसके लिए भाजपा की तैयारियां जोरो पर हैं. इसके लिए बूथ स्तर कार्यकर्ताओंं को जिम्मेवारी सौंपी गई है. चुनाव प्रचार के आखिर में जनसभा को असरदार बनाने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी शर्मा, मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर व विधायक हीरालाल ने फील्ड में मोर्चा संभाल लिया है. (CM Jairam in Karsog)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने की वजह से भाजपा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. प्रदेश में भाजपा सत्ता पर पांच साल रही है. ऐसे में भाजपा का संगठन सरकार के पांच साल के कार्यकाल में जनकल्याण की योजनाओं और विकासकार्यों को लोगों तक पहुंचाने में कितना सफल रहा है. चुनावी नतीजों में सरकार के दावों की सच्चाई भी सामने आ जाएगी. यही नहीं भाजपा के दिग्गज फील्ड में कितने प्रभावशाली रहे हैं, बूथ स्तर पर मिलने वाली लीड से ये भी तय हो जाएगा. भाजपा हाईकमान खुद भी पूरी स्थिती पर नजर रखे हुए है.

मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10 नवंबर को सत्संग मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए भाजपा मंडल तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री की जनसभा में हर पंचायत से लोग पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन पिछली बार से भी अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें: PM Modi in Himachal: शाहपुर में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.