ETV Bharat / state

PM Modi in Himachal: शाहपुर में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 2:58 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवंबर को मतदान होने हैं. 10 नवंबर को शाम पांच बजे चुनावी रैलियों का दौर खत्म हो जाएगा. ऐसे में आज भाजपा के स्टार प्रचारक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. (PM Modi in Himachal) (PM Modi Rally in Himachal)

PM Modi rally in Himachal
कांगड़ा के शाहपुर में पीएम मोदी की रैली

शाहपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहपुर से भाजपा प्रत्याशी शरवीण चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के विकास के लिए शुरू किए गए योजनाओं को बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला. (PM Modi Rally in Shahpur) (PM Modi Rally in Himachal) ( PM Modi on Congress)

'हिमाचल का विकास नहीं कर सकती कांग्रेस': पीएम मोदी ने कांगड़ा के चंबी मैदान में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस हिमाचल का विकास नहीं कर सकती. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहती है. जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां से विकास की खबरें नहीं आती बल्कि सिर्फ और सिर्फ झगड़े की ही खबर बाहर आती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी. कांग्रेस यानी अस्थिरता की गारंटी. कांग्रेस में परिवारवाद हावी है.

कांगड़ा के शाहपुर में पीएम मोदी की रैली

'देश के अधिकांश राज्यों से कांग्रेस सत्ता से बाहर': पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है. ओडिशा और नागालैंड में भी लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है.

पांच साल पर सरकार बदलने की परंपरा से सबसे अधिक जनता का नुकसान: प्रधानमंत्री ने कहा कि, पांच साल बाद हर बार सरकार बनाने की परंपरा ने सबसे ज्यादा प्रदेश के लोगों का नुकसान किया है. कांग्रेस के लोग जब सत्ता में होते हैं तो सोचते हैं कि पांच साल बाद तो सत्ता बदलनी है, इसलिए जितना इकट्ठा करना संभव होता है करते हैं, उन्हें जनता और प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं होता है. पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकार वापस आती है यानी निरंतरता होती है तो लोगों को सवाल पूछने का हक होता है. ऐसे में जिस तरह से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लोगों ने रिवाज बदला है हिमाचल में भी रिवाज बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यहां डबल इंजन की सरकार जरूरी है.

PM Modi rally in Himachal
कांगड़ा के शाहपुर में पीएम मोदी की रैली

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय देश में किसी भी योजना की शुरुआत होती थी तो उस योजना का लाभ सबसे अंत में हिमाचल को मिलता था. लेकिन कोरोना जैसे महामारी के समय देश में वैक्सीनेशन में हिमाचल देश में सबसे पहले नंबर पर रहा. अब डबल इंजन की सरकार में किसी भी योजना का लाभ सबसे पहले हिमाचल को मिलता है.

कांग्रेस की सरकार ने पेंशन की उम्र 80 साल तय किया इसके साथ ही इनकम भी निर्धारित की थी. लेकिन भाजपा सरकार बनने के साथ ही पेंशन के लिए 60 साल उम्र कियाय इसके साथ ही आमदनी की सीमा को भी हटा दिया. कोरोना के समय कितनी मुश्किलें आईं, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने ये नहीं सोचा कि पांच साल बाद तो सरकार बदलनी है, फिर जनता के लिए क्यों सोचना. लेकिन भाजपा सरकार ने जनता के लिए निरंतर काम करने में लगे रहे.

'कांग्रेस को आस्था के प्रति आस्था नहीं': पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने कभी भी हमारे आस्था के प्रति आस्था नहीं नहीं रहा. आस्था केंद्रों का ख्याल रखने के लिए कांग्रेस की सरकार ने कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें: नाहन में विपक्ष पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है

Last Updated : Nov 9, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.