ETV Bharat / state

La darcha Fair: काजा में अब 22 से 24 अगस्त तक मनाया जाएगा लदारचा मेला, ये चीजें रहेंगी खास, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 3:34 PM IST

La Darcha Fair in Spiti Valley
स्पीति घाटी के काजा में लदारचा मेला

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी के काजा में लदारचा मेला अब 22 अगस्त से 24 अगस्त तक मनाया जाएगा. खराब मौसम के चलते यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही मिस स्पीति 2023, मिस्टर स्पीति 2023 और वॉयस ऑफ स्पीति 2023 का भी आयोजन होगा. (La Darcha Fair in Spiti Valley)

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के काजा में लदारचा मेला का आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. प्रदेश में खराब मौसम के चलते मेला कमेटी ने 19 से 21 अगस्त 2023 को प्रस्तावित मेले को अब 22 अगस्त से 24 अगस्त 2023 तक करने का फैसला लिया है. एडीसी राहुल जैन ने बताया कि मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन शोभायात्रा का आयोजन होगा. मेले में महिला मंडल, स्थानीय कलाकार, स्कूली बच्चे विशेष तौर से प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही मिस स्पीति 2023, मिस्टर स्पीति 2023 और वॉयस ऑफ स्पीति 2023 भी कराया जाएगा.

मेले में ये चीजें होंगी खास: लादरचा मेले में लद्दाख के चांगथांग से व्यापारी बुलाए जा रहे हैं. राज्य भर से कई स्वयं सहायता समूह यहां पर अपने उत्पादों के स्टॉल लगाएंगे. मेले में स्पीति की विलुप्त हो रही वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. एक दिन नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए साइकिल रैली आयोजित होगी. जिसमें देश दुनिया के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

La Darcha Fair in Spiti Valley
स्पीति घाटी में लदारचा मेला

ADC की लोगों से अपील: लदारचा मेले को चार जोन में विभाजित किया गया है. इनमें हर जोन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. एडीसी राहुल जैन ने स्थानीय लोगों से मेले में बढ़चढ़ हिस्सा लेने की अपील की है. लदारचा मेला कमेटी ने मेले को इको फ्रेंडली बनाने का फैसला लिया है. खाने के दौरान मंडी में बनी पत्तल का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वालंटियर तैनात रहेंगे.

यह देंगे अपनी प्रस्तुति: 22 अगस्त की सांस्कृतिक संध्या में लद्दाख का दशुग्स बैंड, अनिल सूर्यवंशी, फुरबु नेगी, ओम शक्ति, सीएल नेगी, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग, जेसी नेगी, पालदेन, अशोक पालसरा, रामेश्वर, प्रभात नेगी, गीता ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, राजवीर नेगी, राजेश गंधर्व, रिगजिन सहित कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे.

23 अगस्त को फैजल आशूर लद्दाख से, एसी भारद्वाज, बीरबल किन्नौरा, किशन वर्मा, वांगदेन, आकाश लोनेचपा, ट्विंकल, सुरेश वर्मा, देवेंद्र कुमार, रमेश वर्मा, बेबो नेगी, राजकुमार, सुरेश शर्मा, किरण सिंह, छेरिंग जांगमो अपनी प्रस्तुति देंगे.

24 अगस्त कार्यक्रम कुमार साहिल, रमेश ठाकुर, गोपाल शर्मा और आचार्य, नोर्गिस लद्दाख से, केदार नेगी, कलाकार दोर्जे, नरेश भारद्वाज, रवि नेहमा, सुमन गीता, टाशी रॉक, मानसी नेगी, रोहिणी डोगरा, जतिन शर्मा, नीरू चांदनी, गरजा पीती कला मंच, नरेंद्र राही, रमेश कटोच अपनी प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढे़ं: Gochi Festival: यहां पुजारी के बाण तय करते हैं बेटों का जन्म, निशाने पर जितने लगेंगे तीर...उतने पैदा होंगे 'वीर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.