ETV Bharat / state

हिमाचल का सबसे बड़ा रिवर राफ्टिंग स्ट्रैच होगा बबेली से झिड़ी, 30 किलोमीटर पर होगी राफ्टिंग

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:06 PM IST

Trial run successful on river rafting stretch in Kullu
Trial run successful on river rafting stretch in Kullu

हिमाचल के कुल्लू जिले में प्रदेश के सबसे लंबे राफ्टिंग स्ट्रैच पर रिवर राफ्टिंग जल्द शुरू होगी. इसको लेकर किया गया ट्रायल सफल रहा है. यह स्ट्रैच 30 किलोमीटर लंबा होगा. (Trial run successful on river rafting stretch in Kullu)

कुल्लू: जिला कुल्लू की प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेने आने वाले सैलानियों के लिए एक और खुशखबरी है. अब सैलानी यहां पर सबसे लंबे रिवर राफ्टिंग स्ट्रैच का मजा ले सकेंगे. यह रिवर राफ्टिंग बबेली से लेकर झिड़ी तक आयोजित कराई जाएगी और यह स्ट्रैच 30 किलोमीटर लंबा होगा. ऐसे में अब रोमांच को पसंद करने वाले सैलानी ब्यास नदी की ठंडी जलधारा में सबसे लंबे ट्रैक पर राफ्टिंग का आनंद जल्द उठा सकेंगे.

बबेली से झिड़ी तक ट्रायल सफल
बबेली से झिड़ी तक ट्रायल सफल

राफ्टिंग का ट्रायल रहा सफल: हालांकि, इससे पहले राफ्टिंग विभिन्न स्थानों पर करवाई जाती थी, लेकिन यह ट्रैक 10 से लेकर 12 किलोमीटर तक होता था,क्योंकि बीच में नदी में कई परेशानियां आती थी और रामशिला से लेकर पिरडी तक ब्यास नदी का स्ट्रैच पास नहीं किया गया था.अब पर्यटन विभाग ने रामशिला से लेकर पिराडी तक बचे हुए 5 किलोमीटर स्ट्रैच पर राफ्टिंग का ट्रायल किया जो पूरी तरह से सफल रहा. ऐसे में अब बबेली से झिड़ी तक जल्द रिवर राफ्टिंग शुरू होगी.

30 किलोमीटर पर होगी राफ्टिंग
30 किलोमीटर पर होगी राफ्टिंग

पानी का बहाव सही: जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान और जिला कुल्लू पर्यटन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से रामशिला से लेकर पिरडी तक ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का ट्रायल किया गया. जो पूरी तरह से सफल रहा. इस स्ट्रैच में पहले पानी का बहाव और बड़ी-बड़ी चट्टानें दिक्कतें पेश करती थी. अब राफ्टिंग ट्रायल के दौरान पाया गया कि पानी का बहाव सही है और यहां पर आसानी से रिवर राफ्टिंग की जा सकती है.अब जल्द रिवर राफ्टिंग करने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

रिवर राफ्टिंग की 150 एजेंसियां पंजीकृत: जिला कुल्लू में पर्यटन विभाग की ओर से रिवर राफ्टिंग की 150 एजेंसियां पंजीकृत हैं, जिनमें 600 से अधिक रिवर रफ्तार पंजीकृत है. इसके अलावा इसी कारोबार से जुड़कर 4 हजार से लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. वहीं, जिला कुल्लू के बबेली, पिरडी, भुंतर, झिड़ी में इन दिनों प्रशासन ने रिवर राफ्टिंग प्वाइंट चिन्हित किए है. जल्द ही रामशिला प्वाइंट को भी रिवर राफ्टिंग के लिए चिन्हित किया जाएगा.

युवाओं को मिलेगा रोजगार: रिवर राफ्टिंग कारोबार से जुड़े हुए हुक्म ठाकुर का कहना है कि प्रशासन ने जो ट्रायल किया उससे राफ्टिंग के कारोबार को मजबूती मिलेगी. इसके अलावा युवाओं को भी घर -द्वार पर रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि रामशिला से पिरडी तक कुछ जगहों पर चट्टाने भी है ,अगर उन्हें भी हटा दिया जाता है तो राफ्टिंग में और आसानी होगी.

प्रदेश का सबसे लंबा राफ्टिंग स्ट्रैच: अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के इंस्ट्रक्टर गिमनर सिंह ने बताया कि 5 किलोमीटर के स्ट्रैच पर राफ्टिंग का ट्रायल सफल रहा. इसके बारे विभाग को अवगत कराया गया है. विभाग अगर राफ्टिंग की अनुमति देता है तो यह स्ट्रैच बबेली से लेकर झिड़ी तक होगा, जो प्रदेश का सबसे लंबा राफ्टिंग स्ट्रैच 30 किलोमीटर का रहेगा.

जल्द दिया जाएगा निर्देश: वहीं, सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि जल्द ही इस बारे पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे, ताकि यहां पर रिवर राफ्टिंग को शुरू करवाया जा सके. जिला कुल्लू में पर्यटन के क्षेत्र में सरकार लगातार काम कर रही और अन्य पर्यटन स्थलों को भी पर्यटकों के लिए जल्द विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : कुल्लू रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर निकाली रोष रैली, सरकार को दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.