ETV Bharat / state

भुंतर हत्याकांड: पत्नी की हत्या कर फरार पति हरिद्वार से गिरफ्तार, नाम बदल कर चला रहा था रिक्शा

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 3:25 PM IST

जिला कुल्लू के भुंतर में बीते दिनों हुए महिला हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. कुल्लू पुलिस ने जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के नेतृत्व में भुंतर हत्याकांड को सुलझा (kullu wife murder case) लिया. हत्या का आरोपी जोबनप्रित सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया गया है.

kullu murder case
kullu murder case

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते परगाणु गांव में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक उत्तराखंड के हरिद्वार में पहचान छुपा कर रहा था और वह वहां पर रिक्शा चलाने का कार्य कर रहा था. ऐसे में कुल्लू पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.(Case of wife murder in Bhuntar)(kullu wife murder case).

.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक को अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था और झगड़े के दौरान उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के आरोपी की पहचान जोबनप्रित सिंह के रूप में हुई हैं, जिसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया गया है. दरअसल, कुसमा देवी, निवासी परगाणु (भुंतर) ने पुलिस थाना भुंतर में 5 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपना एक कमरा पंजाब के एक दंपत्ति को किराये पर दिया हुआ था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कमरे में कोई हलचल नहीं थी और कमरे से कुछ दुर्गन्ध भी आ रही थी. जिस पर उन्होंने ग्रांम पंचायत प्रधान व वार्ड मेंबर के सामने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर सामान बिखरा हुआ था. इस दौरान एक महिला की लाश भी कमरा से बरामद हुई.

इससे बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई और पुलिस थाना भुंतर में हत्या का मामला पंजीकृत किया गया. मामले के प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि मकान मालिक को अपने किरायेदार के नाम के अलावा कोई भी अन्य जानकारी नहीं थी. जिससे पुलिस का आरोपी तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया था. हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व उप-पुलिस अधीक्षक मोहनलाल रावत ने किया.

अभियोग में तकनिकी अन्वेषण साईबर सैल कुल्लू से प्रवीण कुमार, प्रेम नाथ तथा अमर सिंह द्वारा किया गया. तकनीकी अन्वेषण में पाया गया कि आरोपी का नाम जोबनप्रित सिंह, पुत्र मखन सिंह, निवासी अलीवल रोड़, बटाला पंजाब है और वर्तमान में उसके हरिद्वार में होने की पुर्ण सम्भावना है. जिसके बाद उप-पुलिस अधीक्षक मोहनलाल रावत ने आरोपी जोबनप्रित सिंह की तलाश के लिए टीम को बाहरी राज्य पंजाब, हरिद्वार, देहरादुन आदि जगहों के लिए रवाना किया. इस दौरान टीम ने आरोपी को में धर दबोचा और उसे कुल्लू ले आई.

पुछताछ में पाया गया कि आरोपी जोबनप्रित सिंह भुंतर से हत्या को अंजाम देकर बस द्वारा हरिद्वार चला गया था और वहां पता बदलकर रिक्शा चलाने का काम कर रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गुरदेव शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने घर में किराएदारों को रखने से पहले पुरी तरह जांच कर लें, ताकि इस तरह के अपराधों को होने से पहले ही रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: कमरा नं. 202 में बैठने वाला मंत्री हारता है चुनाव, बड़े-बड़े दिग्गजों के हारने के बाद किसे मिलेगा

Last Updated :Dec 13, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.