ETV Bharat / state

Kullu News: पतलीकूहल नग्गर सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:50 PM IST

पतलीकूहल नग्गर सड़क मार्ग पर और कुल्लू सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. जिससे घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है. लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभाग के अधिकारियों को नग्गर और पतलीकूहल को जोड़ने वाले पुल से वाहनों की आवाजाही 24 घंटे के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए थे.

Patlikuhal Naggar Road
पतलीकूहल नग्गर सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में इस मानसून सीजन में बारिश ने कहर बरपाया है. कुल्लू में जहां बंद सड़कों को बहाल करने का लगातार कार्य किया जा रहा है. वहीं, पतलीकूहल से नग्गर सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसके अलावा पतलीकूहल से रायसन होते हुए भी कुल्लू के लिए अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. ऐसे में घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा जिला कुल्लू की अन्य बंद पड़ी सड़कों पर भी यातायात को शुरू करने की दिशा में लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य किया जा रहा है.

दरअसल, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला कुल्लू का दौरा किया था और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नग्गर और पतलीकूहल को जोड़ने वाले पुल से वाहनों की आवाजाही 24 घंटे के भीतर शुरू की जाए. ऐसे में अब पुल के दोनों किनारों पर मलबा डालने के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. बता दें, विक्रमादित्य सिंह ने विभाग को 24 घंटे के भीतर गाड़ियों की आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 18 घंटे से भी कम वक्त में मनाली के पतलीकूहल ब्रिज को गाड़ियों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 18 घंटे में ही आवाजाही बहाल कर दी.

पुल न होने से कई क्षेत्रों का टूट गया था सम्पर्क: बता दें, कुल्लू जिला में बीते दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई थी. जिसमें पतलीकूहल का पुल समेत कई पुल बह गए थे. वहीं, पुल न होने से कई क्षेत्रों का सम्पर्क टूट गया था. बता दें, विक्रमादित्य ने दौरा किया और पुल का निर्माण करने के निर्देश दिए थे. वही, विभाग भी हरकत में आया और इस पुल को बनाने का काम शुरू कर दिया गया और विभाग ने 18 घंटों के भीतर ही पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बना दिया.

ये भी पढ़ें: JP Nadda in Bilaspur: गृह मंत्रालय से हिमाचल को जारी हुई दूसरी 181 करोड़ की ग्रांटः जेपी नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.