ETV Bharat / state

KULLU NEWS: जारी है मलाणा डैम के बंद गेट को खोलने का कार्य, मौके पर जुटी एनडीआरएफ की टीम

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:51 PM IST

मणिकर्ण घाटी के मलाणा में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के बंद पड़े गेट को खोलने के लिए लगातार एनडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी हुई है. दरअसल, जो मशीन को गेट को खोलने के लिए वहां पर रखी गई थी. उसमें तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद अब एनडीआरएफ के जवान मैनुअल तरीके से गेट को खोलने का कार्य कर रहे हैं. पढ़े पूरी खबर..

NDRF team on spot to open gate of Malana Dam
जारी है मलाणा डैम के बंद गेट को खोलने का कार्य

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के बंद पड़े गेट को खोलने का कार्य वीरवार को भी जारी रहा. यहां पर एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रोजेक्ट प्रबंधन की मदद कर रही है, लेकिन अभी तक गेट को खोलने के लिए सफलता नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि गेट को खोलने के लिए जो मशीन वहां पर रखी गई है. उसमें तकनीकी खराबी आ गई है. अब एनडीआरएफ के जवान मैनुअल तरीके से भी गेट को खोलने का कार्य कर रहे हैं

kullu ndrf
मलाणा डैम के बंद गेट को खोलने में जुटी एनडीआरएफ की टीम

मलबे हटाने के बावजूद भी हो रहा पानी का रिसाव: बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ के जवानों के द्वारा मलबे को काफी हद तक हटा दिया गया है. उसके बावजूद भी पानी का रिसाव अभी भी ऊपर से हो रहा है. इसके अलावा डैम के दूसरी ओर जाने वाली सड़क भी पानी के कारण बह गई है. जिससे भी सब कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एनडीआरएफ के कमांडेंट बलजीत सिंह भी यहां पर लगातार राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार डैम के उपर गेट खोलने के लिए कन्ट्रोल रूम में पहुंचने के लिए पंहुच नहीं बन पा रही है. क्योंकि बांध के पानी के साईड में आने से उसकी पहुंच के लिए जाने वाली सड़क बह गई है.

'मलाणा में स्थिति सामान्य है और यहां पर पानी का बहाव अब काफी कम हो गया है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही बंद पड़े गेट को खोल दिया जाएगा.' :- आशुतोष गर्ग, डीसी, कुल्लू

kullu ndrf
पानी के कारण बही डैम के दूसरी ओर जाने वाली सड़क

एनडीआरएफ टीम का मुख्य कार्य तकनीकी कर्मचारियों और मजदूरों को बांध के चैनल के शीर्ष पर स्थित गैन्ट्री होइस्ट/क्रेन (जो कि तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर रही) तक पहुंचना था. ताकि वे इसकी मरम्मत की जा सके और बांध के बंद गेटों को खोला जा सके, लेकिन पानी के ओवरफ्लो के कारण नहीं हो पाया, इसलिए सबसे पहले टीम ने मजदूरों के साथ पर्वतारोहण उपकरण की मदद से बांध के किनारे के आउटलेट बिंदु पर फंसे मलबे/लट्ठों को साफ किया. जिससे डैम का जलस्तर कम हो गया. फिर बांध पर लगे गैन्ट्री/क्रेन तक पहुंचने के लिए टीम ने चैनल पर लगभग 60 मीटर पार किया. लेकिन गेन्ट्री का बेस टुटने के कारण गेन्ट्री कार्य नहीं हो पाया. अब टीम के द्वारा गेट को मैनुअल तरीके से खोलने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Monsoon Rains In Sirmaur: मानसून सीजन में सिरमौर में अब तक 7 लोगों की मौत, 14 घायल, नुकसान का आंकड़ा 250 करोड़ से पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.