ETV Bharat / state

मनाली में विंटर कार्निवाल की धूम, विंटर क्वीन के लिए 30 सुंदरियों का हुआ चयन

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 9:42 AM IST

पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल की धूम है. मंगलवार को विंटर क्वीन के लिए 30 सुंदरियों का चयन किया गया है. जो कि 4 जनवरी से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि मनाली में 6 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन चलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

kullu winter queen
विंटर क्वीन के लिए 30 सुंदरियों का हुआ चयन

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में जहां विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो गई है. तो वहीं, विंटर कार्निवाल के आकर्षण में विंटर क्वीन के लिए भी 30 युवतियों का चयन किया गया है. मंगलवार को यहां पर पांच युवतियों का चयन किया गया. इससे पहले चंडीगढ़, शिमला, मंडी और मनाली में 25 युवतियों का चयन किया गया था. अब विंटर क्वीन प्रतियोगिता में 30 युवतियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.

6 जनवरी को विंटर क्वीन का किया जाएगा चयन: बता दें कि मनाली में विंटर क्वीन ऑडिशन के लिए कई युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें मंगलवार को अंतिम पांच युवतियों का चयन किया गया है. यह सभी युवतियां 4 जनवरी को मनु रंगशाला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिसमें से 6 जनवरी को विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा. विंटर क्वीन प्रतियोगिता की ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि इससे पहले भी कई जगह पर युवतियों का ऑडिशन किया गया और वहां से बेहतरीन युवतियों का चयन किया गया है. अब इन युवतियों को ग्रूमिंग और अन्य विषय की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा सामाजिक कार्यों में उन्हें किस तरह से जोड़ा जा सकता है. उसके बारे में भी उन्हें विशेष रूप से अवगत कराया जाएगा.

दिव्यांगना मेहता ने बताया कि 4 जनवरी को सभी युवतियां मनु रंगशाला में कैटवॉक करेंगे और विंटर क्वीन के लिए जो जो प्रतियोगिता रखी गई है.
इसमें भी सभी युवतियां भाग लेंगी. 5 जनवरी के लिए 20 युवतियों का चयन किया जाएगा और अंतिम 6 जनवरी के दिन 10 युवतियां विंटर क्वीन बनने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी. 6 जनवरी को ही विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा और विंटर कार्निवल कमेटी के द्वारा उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनाली में शुरू हुआ 5 दिवसीय विंटर कार्निवाल, महानाटी का भी होगा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.