ETV Bharat / state

Kullu Crime News: नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, भुंतर में हेरोइन समेत नेपाली युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 9:31 AM IST

Kullu Police Action on Drug Peddler.
भुंतर में हेरोइन समेत नेपाली युवक गिरफ्तार.

कुल्लू जिले में आए दिन नशा संबंधी मामले सामने आ रहे हैं. कुल्लू पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. जिसके चलते आए दिन नशा तस्कर कुल्लू पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. ताजा मामले में भुंतर से हेरोइन समेत पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. (Kullu Police Action on Drug Peddler)

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस एक्शन मोड में है और लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने भुंतर में एक युवक के कब्जे से 12 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

नेपाली युवक गिरफ्तार: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूद पार्किंग के पास SBI बैंक भुंतर में नेपाली युवक गोपाल (22 वर्ष) से हेरोइन बरामद की. आरोपी युवक तेगु बेहड में किराए के कमरे में रह रहा था. कुल्लू पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे समय से गोपाल नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हेरोइन समेत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने NDPS के तहत केस दर्ज कर लिया है.

नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई: कुल्लू पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह हेरोइन खरीद कर लाया और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था, ताकि अन्य नशा तस्करों पर भी कुल्लू पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा सके. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि बीते दिनों भी मणिकर्ण व बंजार में पुलिस की टीम ने डेढ़ किलो चरस तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें कोर्ट द्वारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. अब हेरोइन के साथ गिरफ्तार नेपाली युवक को भी अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: Kullu Crime News: नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 अलग मामलों में 1.472 KG चरस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.