ETV Bharat / state

केंद्र ने नहीं रोकी हिमाचल की आर्थिक मदद, प्रदेश को एम्स देकर रखा लोगों की सेहत का ख्याल: जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:58 PM IST

Former CM Jairam Thakur
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर बोला तीखा हमला

कुल्लू भाजपा के महारैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार दिल्ली जाकर कहती है कि हमारी मदद करो और प्रदेश में आकर कुछ और बयान देती है. केंद्र ने प्रदेश की कोई भी आर्थिक मदद नहीं रोकी. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के महारैली को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

कुल्लू: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को ढालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब भारत अपनी पहचान खो चुका था, लेकिन देश में बीजेपी सरकार आने के बाद ऐसी परिस्थिति आई कि आज भारत की दुनियां में अलग पहचान हैं और सम्मान के साथ हर भारतीय को देखा जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए जो योगदान पीएम मोदी का रहा है वो सराहनीय हैं. जिसे कभी भुलाया नही जा सकता. आज प्रदेश में कांग्रेस के नेता भी दिल्ली जाकर कहते है कि हमारी मदद करो और प्रदेश में आकर कुछ और बयान देते हैं. जो बिल्कुल भी सही नही है.

'केंद्र सरकार ने नहीं रोकी आर्थिक मदद': पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि प्रदेश के लिए केंद्र सरकार जो मदद दे रहा है वो बिल्कुल भी नहीं रोकी गई है और ना ही कम की गई है. कांग्रेस के मंत्री और नेता गलत बयान दे रहे हैं कि प्रदेश की आर्थिक मदद को रोका गया है. जयराम ने कहा कि कोरोना काल आज भी याद आता है जब केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश का विकास रुकने नहीं दिया. मनाली में अटल टनल ने जहां लाहौल और लेह की हालत बदली तो वहीं, आज प्रदेश आने वाला हर पर्यटक टनल के दीदार के लिया जाता है.

'अटल टनल से बढ़ा प्रदेश का पर्यटन': पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अटल टनल से प्रदेश का पर्यटन बढ़ा है. उसके बाद भी आज भी कांग्रेस के नेता पूछते हैं कि मोदी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए क्या किया. आज मोदी सरकार ने फोरलेन और एम्स दिया है तो उसके लिए केंद्र सरकार का कांग्रेस नेताओ को आभार व्यक्त करना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड समय में एम्स को शुरू किया गया और आज जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है. अब फोरलेन सड़क का भी शुभारंभ होने वाला है और प्रदेश की जनता के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी यह सड़क नया आयाम स्थापित करेगी.

प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 'सुक्खू भाई 10 गारंटी कैथी पाई'. वहीं, चंबा में युवक की हत्या मामले में भी जयराम ने कहा कि युवक की हत्या हो गई तो क्या यही कांग्रेस सरकार का व्यवस्था परिवर्तन है. वहीं, आने वाले समय में जनता को साथ लेकर बीजेपी को आगे बढ़ाना है और लोकसभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीट पर बीजेपी को बहुमत हासिल होगा.

ये भी पढ़ें: हर मोर्चे पर फेल सुक्खू सरकार, नाकामी भरा रहा 6 माह का कार्यकाल: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.