ETV Bharat / state

कुल्लू विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रामशिला के वैष्णो मंदिर से 42 टन सरकारी चावल की खेप बरामद

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 10:33 AM IST

जिला कुल्लू में विजिलेंस की टीम ने रामशिला के वैष्णो मंदिर परिसर में छापेमारी कर 42 टन सरकारी चावल बरामद किया. ये सरकारी चावल पांगी उपमंडल पहुंचाया जाना था, लेकिन 40 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी यह खेप पांगी नहीं पहुंची. जिसे विजिलेंस कुल्लू की टीम ने मंदिर परिसर से बरामद किया. (42 Tons Govt Rice Recovered from Vaishno Temple of Ramshila Kullu)

42 Tons Govt Rice Recovered from Vaishno Temple of Ramshila Kullu
कुल्लू विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला के वैष्णो मंदिर परिसर में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दबिश दी. जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान मंदिर परिसर से सरकारी चावलों के 850 बैग बरामद किए हैं. जिसमें प्रत्येक चावला का बैग 50 किलो का है. यह बैग करीब 40 से यहीं पर पड़े हुए हैं. ऐसे में अब विजिलेंस कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वैष्णो मंदिर परिसर में छापेमारी करके सरकारी चावल की बड़ी खेप को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है.

42 टन चावल बरामद: वहीं, अब विजिलेंस कुल्लू की टीम द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि सरकारी चावलों की यह खेप मंदिर परिसर में कैसे पहुंची और कौन-कौन अधिकारी इसमें शामिल है. विजिलेंस विभाग कुल्लू से मिली जानकारी के उन्हें सूचना मिली कि रामशिला में वैष्णो मंदिर परिसर में 42 टन चावल की बोरियां रखी हुई हैं. यह चावल की बोरियां दरअसल पांगी उपमंडल को भेजी जानी थी. एफसीआई के गोदाम से चावल की ये खेप 20 सितंबर को निकली थी, लेकिन 40 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी यह खेप पांगी उपमंडल में नहीं पहुंच पाई.

मामले में केस दर्ज: मामले के बारे में जैसे ही विजिलेंस विभाग कुल्लू को यह सूचना मिली तो डीएसपी अजय कुमार की अगुवाई में एक टीम रामशिला स्थित माता वैष्णो मंदिर के परिसर पहुंची. जहां छापेमारी के दौरान उन्होंने सिविल सप्लाई के चावल के 850 बैग बरामद कर लिए हैं. वहीं, मामले में अब विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और विजिलेंस कुल्लू की आगामी कार्रवाई भी जारी है.

विजिलेंस विभाग कुल्लू के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि टीम ने जब मंदिर परिसर में छापा मारा तो यहां पर सरकारी चावल बरामद किए गए. एफसीआई के गोदाम से यह चावल 20 सितंबर को पांगी उपमंडल के लिए निकल गए थे, लेकिन इन्हें यहां क्यों रखा गया था? इसके बारे में अब विजिलेंस टीम द्वारा जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मंडी में अपात्रों को राहत राशि बांटने की मिली शिकायत, हरकत में आया प्रशासन, प्रभावितों का वैरिफिकेशन करने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.