ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद किन्नौर में आम जजीवन प्रभावित, पहाड़ियों पर अभी भी हिमपात जारी

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 12:30 PM IST

हिमातल प्रदेश में बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. किन्नौर में पांच दिनों से हो रही बर्फबारी से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

snowfall in himachal
हिमाचल में आफत की बर्फबारी

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पांच दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. भारी हिमपात होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बर्फबारी से किन्नौर का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है.

बता दें कि बिजली, पानी, सड़क की समस्या अभी तक जस की तस ही है. सड़कों पर बर्फ जमने से वाहनों के टायर फिसल रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

बर्फबारी के बाद पानी के सारे स्त्रोत जम गए है, जिससे क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है. वहीं, कई क्षेत्रों में बिजली गुल है. राहगीरों के लिए फिसलन भरे रास्तों में पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है.

बता दें कि शनिवार को किन्नौर में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. आसमान में काले बादल छाने से लोगों को फिर से बर्फबारी की चिंता सताने लगी हैं. हालांकि किन्नौर की पहाड़ियों पर पिछले पांच दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है.

ये भी पढे़ं: बारिश-बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें, धुंध व कोहरे के आगोश में निचला हिमाचल

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में सड़के झांम वाहनो के टायर फिसल रहे,पांच दिन से परिवहन निगम की बसों की आवजाही भी हुई ठप्प।


किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के पांच दिन बाद भी जीवन अस्तव्यस्त चला हुआ है बिजली,पानी,सड़क की समस्या अभी तक जस की तस है वाहनो की आवजाही ठप्प पड़ गयी है ऐसे में जिला में हालात काफी गम्भीर हो रहे है।




Body:जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद पानी के सारे स्त्रोत झम गए है जिससे पीने के पानी की किल्लत आई है वही कई क्षेत्रो में बिजली घुल है और सडको पर बर्फ़ झमने से वाहनो के टायर फिसल रहे है जिससे वाहनो की आवजाही में भी परेशानी आ रही है और ऐसे में कोई बीमार पड़ जाए तो अस्पताल तक पहुचाना भी मुश्किल है,इन फिसलन भरे रास्तो में पैदल चलना भी जान जोखिम में पड़ सकती है।किन्नौर में बर्फभारी के बाद बागवानों के काम प्रभावित हुए है भारी बर्फभारी के बाद अब तक किन्नौर में लोग जीवन पटरी पर लौटने की उम्मीद लगाए बैठे है।





Conclusion:वही आज किन्नौर में एक बार फिर से मौसम खराब हुआ है और आसमान में काले बादल छाने से लोगो को फिर से बर्फभारी की चिंता सताने लगी है क्यों कि अब तक पिछले दिनों हुई बर्फभारी ज़मीन पर टिकी हुई है ऐसे में दोबारा बर्फ़ भारी हुई तो किंन्नौर महीनों भर देश दुनिया से कट सकता है और स्थानिय लोगो को एक फिर से परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.