ETV Bharat / state

'वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस', पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:01 PM IST

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप वोट डाल सकते हैं. उसके लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में शामिल हो. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कसुम्पटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
7 बजे तक की बड़ी खबरें

क्या आपके पास नहीं है VOTER ID CARD? तो ऐसे डालें वोट

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप वोट डाल सकते हैं. उसके लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में शामिल हो. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं खो गया है या किसी वजह से कार्ड आपके पास नहीं है तो उस स्थिति में भी आप वोट डाल सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड नहीं होने पर आपके पास लगभग 11 ऑप्शन हैं जिनके माध्यम से आप वोट डाल सकते हैं. क्या हैं वो तरीके जानने के लिए देखें वीडियो.

वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस, कसुम्पटी में 20 सालों में विधायक नहीं कर पाए विकास: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कसुम्पटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. उन्होंने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के लिए प्रचार भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के पास मां बेटे के अलावा कुछ बचा नहीं है.

Himachal Pradesh Election: 2004 से 2017 तक 1305 प्रत्याशी दागी, ये है दलवार आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हर बार दागी उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं. ऐसे में एसोसिएश फॉर डेमोक्रेटिक (ADR) और हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच ने प्रदेश में साल 2004 से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सांसदों, विधायकों और उम्मीदवारों के वित्तीय और आपराधिक मामलों को विश्लेषण किया है. पढ़ें पूरी खबर... (himachal assembly election 2022) (Himachal Pradesh Election 2022)

आपसी कलह में उलझी भाजपा, हिमाचल में कांग्रेस करेगी OPS बहाल: सचिन पायलट

हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओपीएस जैसा बड़ा मुद्दा भाजपा क्यों हल नहीं कर पाई. इसका जनता जवाब चाहती है? (Sachin Pilot In Hamirpur) (Sachin Pilot on OPS)

नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक ने शिमला को समझा पर्यटन स्थल, हिमाचल नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि: अमित शाह

करसोग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी ने शिमला को पर्यटन स्थल समझा, लेकिन नरेंद्र मोदी हिमाचल की कर्मभूमि तभी उन्होंने हिमाचल का इतना विकास किया है.

पंजाब का सीएम ही नशे में तो युवाओं का भविष्य कैसे होगा सुरक्षित: सिकंदर कुमार

सांसद सिकंदर कुमार ने कांग्रेस सहित पंजाब के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पंजाब के सीएम पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब पंजाब का सीएम (Punjab CM Bhagwant Mann) ही नशे में रहता है तो पंजाब व पंजाब के युवाओं का भविष्य कैसा होगा ? उन्होंने कहा कि जिस तरह पूरे देश में कांग्रेस खत्म हो रही है, उसी तरह हिमाचल में भी इनका सूपड़ा साफ होगा. पढ़ें पूरी खबर...

बागियों के खिलाफ BJP का कड़ा एक्शन, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह भी निष्कासित

हिमाचल विधानसभा चुनाव में बागी हुए बीजेपी नेताओं पर एक्शन हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने 5 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. इसके साथ ही आज मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को भी भाजपा से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है.

रिवाज बदलिए, कमल खिलाइये, हम ड्रग फ्री हिमाचल बनाएंगे : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने चंबा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनने पर ड्रग फ्री हिमाचल बनाने पर जोर दिया जाएगा. अमित शाह चंबा की भटियात विधानसभा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे.

Amit Shah Chamba Rally: केंद्र में भी मां बेटे की पार्टी और हिमाचल में भी मां बेटे की पार्टी: अमित शाह

Amit Shah in Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए चंबा के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, अमित शाह ने कांग्रेस (Amit Shah Chamba Rally) और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में बीजेपी का डबल इंजन रहा फेल, अब कांग्रेस की सरकार बनाएगी जनता : सचिन पायलट

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों प्रचार का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ऊना जिले के कुटलेहड़ में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र भुट्टो के लिए वोट मांगे. सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल की जनता बीजेपी सरकार द्वारा किए गए विश्वासघात से त्रसत है. जनता अब बदलाव चाहती है और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार लाना चाहती है.

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी मतदान के लिए उत्सुक, लोगों को भी कर रहे जागरूक

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (First voter of India Shyam Saran Negi) विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्सुक हैं. उनका कहना है कि वे 14वीं मर्तबा अपने मत का प्रयोग करेने जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है. पढे़ं पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.