ETV Bharat / state

नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक ने शिमला को समझा पर्यटन स्थल, हिमाचल नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि: अमित शाह

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 5:55 PM IST

करसोग में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी ने शिमला को पर्यटन स्थल समझा, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है, तभी उन्होंने हिमाचल का इतना विकास किया है. (amit shah rally in mandi) (Amit Shah Attacks on Congress)

Union home minister amit shah rally in karsog
करसोग में अमित शाह की रैली

करसोग: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा के स्टार प्रचारकों की धुआंधार रैली जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के करसोग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान अमित शाह ने करसोग के युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा कहते चुनावी सभा को संबोधित करा शुरू किया. इसके साथ ही अमित शाह ने केंद्र की ओर से हिमाचल को दिए गए सौगातों का बखान किया. (Amit Shah in Karsog)

अमित शाह ने करसोग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी ने शिमला को पर्यटन स्थल समझा, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है, तभी उन्होंने हिमाचल का इतना विकास किया है. (amit shah rally in karsog )

करसोग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लिए शिमला टूरिस्ट स्पॉट है. नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक घूमने के लिए चले आते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है. इसीलिए नरेंद्र मोदी ने विकसित प्रदेश बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. नरेंद्र मोदी सरकारी प्रजोक्ट को केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट में जिसे कांग्रेस ने 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी हिमाचल का बनाया था. उसे नरेंद्र मोदी ने 90 फीसदी केंद्र और 10 फीसदी हिमाचल के लिए रेशियो बनाकर प्रदेश का विकास किया है. (Union home minister amit shah rally in karsog)

अमित शाह ने कहा कि, अभी देश में मौनी बाबा मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी सरकार ने बता दिया कि कांग्रेस के मनमोहन सिंह पहले डर जाते थे, लेकिन अब मोदी के कार्यकाल में पाकिस्तान के आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 370 धारा हटा करके बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन यह कांग्रेसी ही संसद में खड़े होकर कहते थे कि अगर ऐसा किया जाएगा तो खून की धाराएं भारत में बहेंगी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. (Amit Shah Attacks on Congress)

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दिल्ली में और हिमाचल में मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई नहीं पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहां कि कांग्रेस में परिवारवाद इस कदर हावी है कि युवाओं को कोई मौका ही नहीं मिलने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस परिवारवाद के नासूर को खत्म किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जातिवाद, तुष्टिकरण और परिवारवाद तीनों नासूरों को खत्म करके जो मेरिट के आधार पर काम करेगा वो राज करेगा इस नीति के ताहत आगे बढ़ने के काम किया है.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हरी टोपी और लाल टोपी की बात करती है, लेकिन आज से हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता ऊपरी हिमाचल और निचली हिमाचल की बात करते हैं, लेकिन हिमाचलवासियों को कहने आया हूं ऊपरी हिमाचल भी भाजपा के साथ है और निचली हिमाचल भी भाजपा के पास है. उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. कोरोना काल में भी भाजपा सरकार ने करीब सवा दो साल तक देश के गरीब लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाने का काम किया है. कांग्रेस हमेशा अंबेडकर का नाम लेती है, लेकिन कांग्रेस ने जीवन भर उन्हें परेशान करने का काम किया.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Chamba Rally: केंद्र में भी मां बेटे की पार्टी और हिमाचल में भी मां बेटे की पार्टी: अमित शाह

ये भी पढ़ें: रिवाज बदलिए, कमल खिलाइये, हम ड्रग फ्री हिमाचल बनाएंगे : अमित शाह

Last Updated :Nov 1, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.