ETV Bharat / state

Kangra Polling Percentage: कांगड़ा जिले में 71.68 प्रतिशत हुई वोटिंग, पिछले चुनाव से 0.2% कम मतदान

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 2:29 PM IST

कांगड़ा जिले में 71.68 प्रतिशत रहा मतदान.
कांगड़ा जिले में 71.68 प्रतिशत रहा मतदान.

कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले में 15 विधानसभा सीटों के लिए 71.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पिछले चुनाव में 71.88 प्रतिशत मतदान हुआ था यानी इस बार 0.2 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. (Voting percentage in Himachal) (Voting percentage in kangra) (Kangra Polling Percentage)

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले में 15 विधानसभा सीटों के लिए 71.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कुल मतदान में महिलाओं का मत प्रतिशत 76.09 और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 67.31 रहा. जिले के 13,12,774 मतदाताओं में से 9,40,976 ने शनिवार को मतदान में भाग लिया, इनमें 4,96,965 महिला और 4,44,008 पुरुष मतदाता रहे. इसके अलावा तीसरे जेंडर के 3 (1 नूरपुर, 1 धर्मशाला और 1 बैजनाथ) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें, कांगड़ा जिले की 15 विधानसभा सीटों के लिए 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए जिले में 1627 मतदान केंद्र बनाए गए थे (Voting percentage in Himachal) (Voting percentage in kangra) (Kangra Polling Percentage)

2022 विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत- कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 76.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां कुल 89898 मतदाताओं में से 68970 ने मतदान किया, जिनमें 32756 पुरुष और 36214 महिला मतदाता थे. ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में 74.07 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 78661 मतदाताओं में से 58268 ने मतदान किया, जिनमें 26689 पुरुष और 31579 महिला मतदाता थे. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 68.51 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 82896 मतदाताओं में से 56788 ने मतदान किया, जिनमें 27599 पुरुष और 29188 महिला मतदाता थे. (Voting percentage in Himachal assembly elections) (Himachal assembly elections 2022) (Himachal Voting Percentage)

Kangra Polling Percentage
कांगड़ा जिले में 71.68 प्रतिशत रहा मतदान.

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 73.33 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 88606 मतदाताओं में से 64978 ने मतदान किया, जिनमें 30878 पुरुष और 34100 महिला मतदाता थे. इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 72.38 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 91857 मतदाताओं में से 66490 ने मतदान किया, जिनमें 33050 पुरुष और 33440 महिला मतदाता थे. बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में 63.46 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 89855 मतदाताओं में से 57019 ने मतदान किया, जिनमें 26084 पुरुष और 30934 महिला मतदाता थे.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 88676 मतदाताओं में से 62852 ने मतदान किया, जिनमें 29607 पुरुष और 33245 महिला मतदाता थे. जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 65.02 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 83461 मतदाताओं में से 54267 ने मतदान किया, जिनमें 24136 पुरुष और 30131 महिला मतदाता थे. सुलह विधानसभा क्षेत्र में 70.28 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 105088 मतदाताओं में से 73855 ने मतदान किया, जिनमें 33787 पुरुष और 40068 महिला मतदाता थे.

कांगड़ा जिले में 71.68 प्रतिशत रहा मतदान.
कांगड़ा जिले में 71.68 प्रतिशत रहा मतदान.

देहरा विधानसभा क्षेत्र में 70.94 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 83423 मतदाताओं में से 59179 ने मतदान किया, जिनमें 27628 पुरुष और 31551 महिला मतदाता थे. कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 75.10 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 82598 मतदाताओं में से 62030 ने मतदान किया, जिनमें 29660 पुरुष और 32370 महिला मतदाता थे. ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 100019 मतदाताओं में से 72948 ने मतदान किया, जिनमें 34170 पुरुष और 38778 महिला मतदाता थे.

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 73.69 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 78627 मतदाताओं में से 57938 ने मतदान किया, जिनमें 27677 पुरुष और 30261 महिला मतदाता थे. पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 72.45 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 77088 मतदाताओं में से 55854 ने मतदान किया, जिनमें 26218 पुरुष और 29636 महिला मतदाता थे. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 92021 मतदाताओं में से 69540 ने मतदान किया, जिनमें 34069 पुरुष और 35470 महिला मतदाता थे.

2017 विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत- कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में 76.16 प्रतिशत मतदान रहा, इंदौरा 71.58 प्रतिशत, फतेहपुर 71.15 प्रतिशत, ज्वाली 73.38 प्रतिशत, देहरा 70.19 प्रतिशत, जसवां-परागपुर 68.41 प्रतिशत, ज्वालामुखी 73.16 प्रतिशत, जयसिंहपुर 63.79 प्रतिशत, सुलह 70.9 प्रतिशत, नगरोटा बगवां 77.5 प्रतिशत, कांगड़ा 75.97 प्रतिशत, शाहपुर 74.1 प्रतिशत, धर्मशाला 75.21 प्रतिशत, पालमपुर 71.35 प्रतिशत, बैजनाथ 64.92 प्रतिशत रहा था.

इन बड़े चेहरों की किस्मत हुई ईवीएम में कैद- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत पूर्व सांसद कृपाल परमार, भवानी पठानिया. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा, भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी, भाजपा के बागी विपिन नेहरिया. जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी, सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, कैप्टन संजय पराशर. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया. कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी के युवा एवं कद्दावर नेता पवन काजल कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र काकू.

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से बोल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक आशीष बुटेल. नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार (कूका) एवं एआईसीसी के सचिव एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली के पुत्र रघुवीर सिंह बाली. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से संगठनात्मक जिला नूरपुर के महामंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन. ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय गुलेरिया.

ये भी पढ़ें: : जिला मंडी में 74.94 फीसदी वोटिंग, पिछले चुनाव से 0.14 ज्यादा रहा मतदान

Last Updated :Nov 13, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.