ETV Bharat / state

ICC World Cup 2023: धर्मशाला में मैचों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानिए किस रूट से भेजी जाएंगी गाड़ियां

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 6:52 AM IST

ICC World Cup 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

धर्मशाला में आज बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का मैच एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला इसके लिए बिलकुल तैयार है. वहीं, कांगड़ा पुलिस ने भी धर्मशाला के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है, जिससे लोगों को जाम की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा. (Dharamshala Traffic Plan for ICC World Cup Matches) (ICC World Cup 2023)

धर्मशाला: आज एचपीसीए स्टेडियम में पहला आईसीसी वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच आज क्रिकेट का कड़ा मुकाबला होगा. जिसके लिए दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच 7 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धर्मशाला में खेले जाने वाले हैं. वहीं, मैच को लेकर कांगड़ा पुलिस ने भी कमर कस ली है. धर्मशाला में मैचों के दौरान जाम की समस्या न हो, इसके लिए कांगड़ा पुलिस का ट्रैफिक प्लान रेडी है.

धर्मशाला में आज का ट्रैफिक प्लान: कांगड़ा पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के तहत कांगड़ा से आने वाली सभी गाड़ियों को वाया शीला होकर धर्मशाला लाया जाएगा. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ट्रैफिक प्लान के तहत धर्मशाला से कांगड़ा जाने वाली गाड़ियों को वाया सकोह-चैतडू होते हुए भेजा जाएगा. शाम के समय धर्मशाला से चलने वाली वोल्वो बसों को वाया चड़ी-घरोह-चंबी से भेजा जाएगा. सकोह से आने वाली गाड़ियों को सर्किट हाउस से ले जाते हुए कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा.

Dharamshala Traffic Plan for ICC World Cup Matches
धर्मशाला में ट्रैफिक प्लान तैयार

स्टेडियम के पास घरों के लिए ट्रैफिक प्लान: इसके अलावा स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों की गाड़ियों को डाइट चौक से होते हुए चीलगाड़ी रोड से कोतवाली बाजार की ओर भेजा जाएगा. धर्मशाला से खनियारा रूट पर जाने वाली गाड़ियों को वाया दाड़ी-कंड होते हुए भेजा जाएगा. जबकि खनियारा से धर्मशाला आने वाली गाड़ियों के लिए दाडनू से होते हुए फव्वारा चौक कोतवाली बाजार रूट जारी किया गया है. धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाली गाड़ियों को बाईपास से होकर भेजा जाएगा. मैक्लोडगंज से आने वाली गाड़ियों को खड़ा डंडा रोड़ से धर्मशाला लाया जाएगा. स्कूल एजुकेशन बोर्ड हेडक्वार्टर के बाहर बस स्टॉप और रेडक्रॉस चौक के सामने बसों को रोकने की परमिशन नहीं है.

यह होंगे गाड़ियों के लिए पार्किंग प्लेस: वीआईपी पार्किंग साई ग्राउंड में होगी. छोटी गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल दाड़ी मैदान, स्टेडियम के समीप फुटबॉल मैदान, पुलिस मैदान, डीआईजी तथा डीसी कार्यालय पार्किं और अचीवर्स हब स्कूल मैदान में होगा. पालमपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी. वहीं, दर्शकों के लिए दाड़ी, जोरावर स्टेडियम से शटल बसों की सुविधा रहेगी. मैक्लोडगंज व धर्मशाला के दर्शक को गाड़ियां मिनी सचिवालय डीआईजी ऑफिस की पार्किंग में पार्क करने की सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: World Cup Tickets 2023: बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए बिके करीब 10 हजार टिकट, वीकेंड के बावजूद नहीं जुट रही भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.