ETV Bharat / state

Dharamshala News: हॉस्पिटल के शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, बदनामी की डर से नवजात को फ्लश बॉक्स में डाला, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 6:46 PM IST

धर्मशाला में 5 सितंबर को नागरिक अस्पताल भवारना में शौचालय की फ्लश टंकी में नवजात का शव मिला था. मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को पकड़ा है. आरोप है कि नाबालिग ने पहले अस्पताल के शौचालय में बच्ची को जन्म दिया, फिर उसके बाद नवजात को टॉयलेट की फ्लश टंकी में डाल दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. (Dharamshala Mother Throws Newborn baby Into Flush) (Dharamshala police caught minor mother in newborn death case).

Dharamshala News
शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म

कांगड़ा एसपी ने किया मामले का खुलासा

धर्मशाला: नागरिक अस्पताल भवारना में फ्लश टंकी में नवजात बच्ची का शव मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोप है कि नवजात का शव उसकी ही नाबालिग मां ने फ्लश की टंकी में डाला था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह मामला सुलझाया है. पुलिस ने नवजात से मिलान करने के लिए उसकी नाबालिग मां का डीएनए सैंपल भी ले लिया है. जबकि नजवात का डीएनए सैंपल पहले ही ले लिया गया था.

घटना बीते 5 सितंबर की है. नागरिक अस्पताल भवारना के शौचालय की फ्लश टंकी में नवजात बच्ची का शव मिला था. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में एक नाबालिग लड़की की संलिप्तता पाई.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया बीते रविवार एक नाबालिग लड़की भवारना अस्पताल में अपनी मां के साथ इलाज के लिए आई थी. इस दौरान नाबालिग को प्रसव पीड़ा हुई, जिसकी वजह से वह अस्पताल के शौचालय में चली गई. वहां पर उसको बच्ची पैदा हुई. नाबालिग होने और समाज में बदनामी के भय से उसने अपनी बच्ची के शव को शौचालय की फ्लश में डाल दिया था, जो बाद में अस्पताल के कर्मचारियों को मिली.

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा मामले में एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने पकड़ा है. अभी मामले की जांच चल रही है. उसके बयान न्यायालय में भी दर्ज किए जाएंगे. पुलिस अब नाबालिग मां और बच्ची के डीएनए टेस्ट का भी मिलान करेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस अब इस नवजात बच्ची के पिता को भी तलाशने का काम करेगी. इस मामले की पूरी तरह तफ्तीश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पपलाह में एक पिता ने अपने ही बेटे और उसके 3 साथियों को चिट्टे समेत किया पुलिस के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.