ETV Bharat / state

Bilaspur News: पपलाह में एक पिता ने अपने ही बेटे और उसके 3 साथियों को चिट्टे समेत किया पुलिस के हवाले

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 7:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक पिता ने अपने ही बेटे और उसके 3 दोस्तों को पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि पिता को जैसे ही शक हुआ कि उसके बेटे के पास नशा है तो वे उसे पुलिस थाने ले गए जहां बेटे के पास से 1.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Bilaspur News) (Crime News Himachal).

Bilaspur News
सांकेतिक तस्वीर.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में भराड़ी थाना के तहत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने अपने ही बेटे को चिट्टे सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिता द्वारा अपने बेटे के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाया गया है. वहीं, इस संदर्भ में आरोपी युवक के साथ पकड़े गए पंजाब के तीन अन्य युवकों से भी पुलिस पूछताछ जारी है.

जानकारी के मुताबिक पपलाह क्षेत्र के व्यक्ति अलवेल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा अक्षय अपनी बुआ के घर गाहर में रहता है. पिछले करीब एक साल से उसका बेटा गलत संगत का शिकार हो चुका है. अलवेल सिंह के मुताबिक सोमवार को बेटे की बुआ ने फोन किया कि अक्षय तीन लड़कों को घर ले आया है. जब उससे लड़कों के बारे में पूछा जा रहा है तो वह कुछ भी नहीं बता रहा है. इसके बाद अलबेल सिंह जैसे ही गाहर पहुंचे तो उनका बेटा व तीनों युवक घर से भाग गए. उनका पीछा किया गया. काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिले.

अलवेल सिंह के मुताबिक रात को करीब डेढ़ बजे जब वह तलाश कर रहे थे तो उन्हें अपना बेटा व तीन अन्य युवक भटेड़ पुल से लैहड़ी सरेल जाने वाली सड़क पर बैठे मिले. एकाएक उन्होंने अपने बेटे व तीन अन्य युवकों को पकड़ लिया. जब उन्होंने अपने बेटे की जेब की तलाशी ली तो जेब से पाउडरनुमा पदार्थ निकला. शक होने पर वह अपने बेटे को पुलिस थाना भराड़ी ले गए. जहां पर जांच करने पर वह चिट्टा निकला.

पिता ने अपने बेटे को 1.20 ग्राम चिट्टे सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं, तीनों युवक पंजाब राज्य से सम्बंधित हैं उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है. भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति अपने बेटे को चिट्टे सहित थाना लेकर पहुंचा था. जिस पर पिता ने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि चिट्टे जैसे जहर को रोकने के लिए लोग सहयोग करें. अगर कहीं पर इस तरह का कारोबार होता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें- Himachal News: सोफा, टीवी, लैपटॉप, पंखा सब ले जाएंगे HRTC वाले, लेकिन लगेगा एक्सट्रा किराया, सामान के हिसाब से लगेगा फुल या हाफ टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.