ETV Bharat / state

अंकुश ठाकुर अमर रहे के नारों से गूंजा मृदुल चौक, कांग्रेस सेवा दल ने श्रद्धांजलि की अर्पित

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:12 AM IST

Tribute to martyr Ankush Thakur
मृदुल चौक पर शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि

मृदुल चौक पर कांग्रेस सेवा दल के युवा कार्यकर्ताओं ने वीर सपूत अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. शुक्रवार दोपहर बाद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा.

हमीरपुर: मृदुल चौक पर शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर बड़सर के विधायक इंदौर दत्त लखनपाल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान मृदुल चौक शहीद अंकुश ठाकुर अमर रहे के नारों से गूंज उठा. कांग्रेस सेवा दल के युवा कार्यकर्ताओं ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक इंद्रदत्त लखन पाल ने कहा कि अंकुश ठाकुर ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने सभी शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. विधायक ने कहा कि गुरुवार को वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ के साथ शहीद के घर भी गए थे. दुख की इस घड़ी में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता परिवार के साथ हैं. पूरा देश सेना और जवानों के साथ खड़ा है.

वीडियो.

बता दें कि जिला भर में चीन की नापाक हरकत से लोगों में आक्रोश है. शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आम आदमी भी घरों से बाहर निकल रहे हैं. शुक्रवार दोपहर बाद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा.

गौर हो कि भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के दोनों देशों की सेना के बीच हुई झड़प में शहीद हुए देश के 20 जवानों में हिमाचल का वीर सपूत भी शामिल है. हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के कडोहता का अंकुश ठाकुर (21) की शहादत से प्रदेश में शोक की लहर है. शहीद अंकुश साल 2019 में भारतीय सेना की 3 पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे.

आर्मी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह सात माह पूर्व ही रंगरूटी छुट्टी पर घर आए थे. छुट्टी काटने के बाद वह लद्दाख के सियाचिन में तैनात थे. चीनी सैनिकों ने जब एलएसी के पास भारतीय जवानों पर हमला किया, उस दौरान अंकुश भी भारतीय सेना की उसी पलाटून में शामिल थे. इस हिंसक झड़प में भारत के कर्नल रैंक के अफसर समेत बीस जवान शहीद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.