ETV Bharat / state

हमीरपुरः हिमाचल दिवस के दिन स्मारक से गायब रहा तिरंगा, पंचायतीराज मंत्री ने दिये ये निर्देश

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:21 PM IST

The national flag
फोटो.

बाल स्कूल हमीरपुर में वीरवार को हिमाचल दिवस धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस समारोह में बाल स्कूल हमीरपुर में स्थापित 133 फीट तिरंगा स्मारक से तिरंगा गायब रहा. उन्होंने मौके पर ही इस विषय पर डीसी से बात की.

हमीरपुरः बाल स्कूल हमीरपुर में वीरवार को हिमाचल दिवस धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस समारोह में बाल स्कूल हमीरपुर में स्थापित 133 फीट तिरंगा स्मारक से तिरंगा गायब रहा. पिछले करीब डेढ़ साल से तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं लगा है.

हिमाचल दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर से जब इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने तिरंगा जल्द लगाने की बात कही है. उन्होंने मौके पर ही इस विषय पर डीसी से बात की.

क्या कहते हैं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर?

पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि तिरंगा देश की आन, बान और शान है. तिरंगा स्मारक पर तिरंगा जल्द ही लगाया जाएगा.

वीडियो.
डीसी ने दिया ये जवाब

मौके पर मंत्री से जब यह सवाल किया कि स्मारक से तिरंगा गायब है तो उन्होंने डीसी से इस बारे में पूछा. डीसी देवश्वेता बनिक ने जबाव दिया है कि तिरंगे के लिए स्पेशल कपड़ा लगता है. इस पर एक पत्रकार ने कहा कि एक छात्र संगठन ने तिरंगा छह दिन पहले जिला प्रशासन को सौंपा है, लेकिन उसे लगाया नहीं गया है. जिसके बाद मंत्री ने जल्द ही तिरंगा लगाने की बात कही.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ने बताया

प्रशासन को कुछ दिन पहले ही तिरंगा सौंपने वाले एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि तिरंगा प्रशासन को सौंपा गया है, लेकिन अभी तिरंगा स्मारक पर यह तिरंगा नहीं लगा है. देवभूमि हिमाचल में हमीरपुर जिला को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन तिरंगा स्मारक में तिरंगा न होना वीर सपूतों की शहादत का भी अपमान है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! यहां जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.