ETV Bharat / state

हमीरपुर में गोलीकांड: आखिरी सांसे ले रही थी घायल मां, आरोपी ने गोली दागकर बेटे का सीना कर दिया छलनी

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:05 PM IST

Firing in sujanpur
हमीरपुर में गोलीकांड

सुजानपुर के वीड़ बगेहड़ा गांव में जमीन विवाद में पूर्व सैनिक ने मां-बेटे की जान ले ली. वहीं, घायल अजीत सिंह ने गंभीर खुलासे किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...(Mother and son shot dead in Hamirpur) (Firing Case in sujanpur)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर थाना के तहत वीड़ बगेहड़ा गांव में गोलीकांड में बेटे और पत्नी को खोने वाले घायल अजीत सिंह ने गंभीर खुलासे किए हैं. गोलीबारी की इस घटना में आरोपी की तरफ से एक के बाद एक 3 राउंड फायरिंग की गई. घायल अजीत सिंह ने सुजानपुर में उपचार के दौरान यह बयान दिया है. उन्हें अब सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रेफर कर दिया गया है. अजीत सिंह की बाजू पर गोली के छर्रे लगे हैं. (Firing in sujanpur)

अजीत सिंह ने मीडिया कर्मियों को दिए बयान में कहा है कि उसकी पत्नी खेत में काम कर रही थी और इस दौरान आरोपी चंचल सिंह ने उस पर फायर कर दिया. पत्नी के पेट और पीठ के हिस्से पर गोली के छर्रे लगे. गोली की आवाज सुनकर अजीत सिंह का बेटा करण कटोच घर से बाहर निकल कर खेत में पहुंचा तो आरोपी ने 12 बोर की अपनी बंदूक से एक और गोली चला दी. यह गोली सीधे करण कटोच की छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी खेत में पहुंचे और आरोपी ने फिर एक बार तीसरा राउंड अजीत सिंह पर दाग दिया. अजीत सिंह को बाजू के ऊपर छर्रे लगे और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. (Land Dispute in sujanpur)

घर की छत से निशाना साध कर गोली चला रहा था आरोपी: इस गोलीकांड में दिल को दहला देने वाले बयान घायल अजीत सिंह ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी ने करण कटोच को सीधे सीने पर गोली मारी. वहीं, करण कटोच की मां को गोली के छर्रे लगे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण बहुत ज्यादा खून बह गया था. यही वजह है कि उपचार के दौरान करण की मां ने भी दम तोड़ दिया. करण की मां मौके पर गंभीर रूप से घायल थी. मौत से जूझ रही मां के सामने ही आरोपी ने उसके बेटे के सीने पर गोली दाग दी. (Mother and son shot dead in Hamirpur)

रिश्ते में दूर का मामा है आरोपी: जानकारी के मुताबिक इन दोनों परिवारों में जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है और एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में इसको लेकर शिकायत भी की गई है. आरोपी चंचल सिंह मृतक करण का दूर का मामा बताया जा रहा है. खेत खलियान में बन्ने की लड़ाई को लेकर आरोपी ने दूर के रिश्ते में अपनी बहन और भांजे को ही मौत के घाट उतार दिया.

फोरेंसिक विशेषज्ञ करेंगे घटनास्थल का विजिट: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि क्राइम स्पॉट से चली हुई गोली का एक खाली कारतूस बरामद किया गया है. छानबीन की जा रही है कि आरोपी ने कितने राउंड फायरिंग की थी. शनिवार को फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर बारिकी से जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: जमीन विवाद में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या, आरोपी पूर्व सैनिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.