ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव: हमीरपुर में नहीं माने भाजपा के बागी, पार्टी की बढ़ी मुश्किलें

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 1:42 PM IST

Triangular contest Election in Hamirpur
हमीरपुर में नहीं माने भाजपा के बागी

जिला हमीरपुर में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर के लिए 9, बड़सर के लिए 7 और नादौन के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, जिले में अधिक बगावत भाजपा में सामने आ रही है. भाजपा को सबसे अधिक दिक्कत का सामना बड़सर विधानसभा क्षेत्र में करना पड़ रहा है, जबकि कांग्रेस के लिए बगावत की स्थिति नाममात्र ही है. (Triangular contest Election in Hamirpur) (BJP rebels leaders in Hamirpur) (Himachal Election 2022)

हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन वापसी का अंतिन दिन 29 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक का था, लेकिन हमीरपुर जिले में बागी भाजपा के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. हमीरपुर जिले में भोरंज और बड़सर में भाजपा के बागी अड़े हुए हैं. हमीरपुर जिले में बड़सर, भोरंज और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बागियों ने भाजपा की मुश्किल दोगुना कर दी हैं. वर्तमान में भाजपा के जिले में दो जबकि कांग्रेस के तीन विधायक हैं. (Triangular contest Election in Hamirpur) (BJP rebels leaders in Hamirpur) (Himachal Election 2022)

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला- पांच विधानसभा क्षेत्र वाले हमीरपुर जिले में अधिक बगावत भाजपा में सामने आ रही है. भाजपा को सबसे अधिक दिक्कत का सामना बड़सर विधानसभा क्षेत्र में करना पड़ रहा है, जबकि कांग्रेस के लिए बगावत की स्थिति नाममात्र ही है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस व भाजपा के मुकाबले अधिक सुखद स्थिति में दिख रही है. (political equation in Hamairpur District)

3 विस क्षेत्रों में भाजपा के लिए समीकरण बिगड़े- पिछले कई दिनों से दोनों राजनीतिक दल डैमेज कंट्रोल में जुटे थे और इस प्रयास में भाजपा अधिक कसरत करते हुए दिख रही थी. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा और भाजपा के कैप्टन रणजीत सिंह में सीधा मुकाबला है. कुल मिलाकर 3 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए समीकरण बिगड़े हुए हैं. (Hamirpur assembly constituency)

हमीरपुर की 5 विधानसभा में 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में- विधानसभा के आम चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्र की वापसी के अंतिम दिन के बाद जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर के लिए 9, बड़सर के लिए 7 और नादौन के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. (Barsar assembly constituency)

बड़सर में भाजपा के लिए सबसे अधिक चुनौती- बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अधिक मुश्किल में नजर आ रही है. यहां पर बागी संजीव शर्मा ने नामांकन समारोह में भारी भीड़ जुटाकर पार्टी हाईकमान की चिंता को बढ़ा दिया है. कांग्रेस की तरफ से यहां पर एकमात्र प्रत्याशी विधायक इंद्रदत्त लखन पाल है, जबकि भाजपा से बागी होने वाले संजीव शर्मा के साथ विधानसभा क्षेत्र का एक इलाका क्षेत्रवाद से प्रभावित नजर आ रहा है. ढटवाल इलाके से समर्थन मिलने पर संजीव शर्मा चुनावी रण में कूद गए हैं. (Sujanpur Assembly constituency)

भोरंज में भाजपा के महामंत्री को हराने वाले पवन बिगाड़ सकते हैं समीकरण- भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के महामंत्री को जिला परिषद चुनाव में हराने वाले पवन कुमार भाजपा के समीकरण बिगाड़ सकते हैं. पवन कुमार ने हाल ही में पंचायतीराज चुनावों में भाजपा हमीरपुर के महामंत्री अभय वीर लवली को मात दी थी. भाजपा की तरफ से यहां पर पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. यहां पर सिटिंग विधायक कमलेश कुमारी का टिकट भाजपा ने काटा है. (Nadaun Assembly constituency)

डॉक्टर धीमान बगावत ना करें इसके लिए पार्टी ने उन्हें ही प्रत्याशी बना दिया है, लेकिन पवन कुमार चुनावी मैदान में बने हुए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह भाजपा की जीत में निश्चित तौर पर रोड़ा बनेंगे. कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश कुमार लगातार चौथी बार कांग्रेस के टिकट पर यहां चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर कांग्रेस के लिए भी गुटबाजी बड़ी चुनौती होगी, लेकिन सीधे तौर पर यहां पर कांग्रेस में बगावत नजर नहीं आ रही है. (Bhoranj Assembly constituency)

हमीरपुर सीट पर बल्लेबाज के स्कोर पर रहेंगी निगाहें- हमीरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी का तो असर नहीं है, लेकिन यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा कांग्रेस और भाजपा के लिए चुनौती बने हुए हैं. यहां पर भाजपा के प्रत्याशी विधायक नरेंद्र ठाकुर और कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा है. संभावना जताई जा रही है कि निर्दलीय प्रत्याशी टीम यहां पर मैदान में बने रहेंगे और मुकाबला त्रिकोणीय होगा.

ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि परंपरागत परिवारों से हटकर क्या एक नए चेहरे पर हमीरपुर की जनता दाव चलेगी. क्या बल्लेबाज इस बार जीत का स्कोर बना पाएगा. नादौन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, भाजपा से विजय अग्निहोत्री आम आदमी पार्टी से शैंकी ठुकराल चुनावी मैदान में है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी यहां पर चुनाव में बने रहेंगे. ऐसे में उनके ऊपर भी नजरें बनी रहेंगी. (Triangular contest Election in Hamirpur) (BJP rebels leaders in Hamirpur) (Himachal Election 2022)

ये भी पढ़ें: Himachal Election 2022: भाजपा के गढ़ सराज में CM जयराम को क्या चुनौती दे पाएंगे ये पांच उम्मीदवार?

Last Updated :Oct 30, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.