ETV Bharat / state

महिला मोर्चा सम्मेलन की धमक दिल्ली तक पहुंची तो पार्टी हाईकमान ने दिया टिकट: भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:41 PM IST

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. गौरतलब है कि माया शर्मा भाजपा हमीरपुर जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की पत्नी है. भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा का नाम भी टिकट की दौड़ में आगे चल रहा था, लेकिन ऐन मौके पर भाजपा ने उनकी पत्नी पर विश्वास जताते हुए चुनाव में मैदान में उतारा है.

Maya Sharma filed nomination
फोटो.

हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. भारी संख्या में यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. गौरतलब है कि माया शर्मा भाजपा हमीरपुर जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की पत्नी है.

भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा का नाम भी टिकट की दौड़ में आगे चल रहा था, लेकिन ऐन मौके पर भाजपा ने उनकी पत्नी पर विश्वास जताते हुए चुनाव में मैदान में उतारा है. टिकट आवंटन से कुछ दिन पहले ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर शामिल हुए थे. इस सम्मेलन में माया शर्मा ने खूब तारीफ बटोरी थी और महिला मोर्चा की भी खूब तारीफ हुई थी. नामांकन के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा ने खुलासा किया कि महिला सम्मेलन की धमक दिल्ली तक पहुंच गई और उन्हें महिला मोर्चा कोटे से टिकट मिल गया है. उन्होंने कहा कि वह भरपूर प्रयास करेंगे कि पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरें.

वीडियो.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने एक बहन पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि बड़सर में भाजपा निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी और भारी संख्या में हुजूम नामांकन के लिए उमड़ा था. उन्होंने कहा कि बड़सर में निश्चित तौर पर कमल खिलेगा और माया शर्मा विधानसभा में पहुंचेंगे. भाजपा के डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में चहुमुखी विकास किया है.

ये भी पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: धूमल की हार का बदला लेने मैदान में उतरेंगे पूर्व सैनिक रंजीत सिंह, राजेंद्र राणा से टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.