ETV Bharat / state

चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, अभी तक 9 लोगों की मौत

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:06 PM IST

BUS ACCIDENT IN CHAMBA, चंबा बस एक्सीडेंट न्यूज
डिजाइन फोटो.

चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोंदेडी तीसा मार्ग पर निजी बस कॉलोनी मोड़ के पास खकड़ी नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी. खाई में जा गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आरंभिक सूचना के मुताबिक बस में कुल 18 लोग सवार बताए गए हैं.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोंदेडी तीसा मार्ग पर निजी बस कॉलोनी मोड़ के पास खकड़ी नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी. खाई में जा गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आरंभिक सूचना के मुताबिक बस में कुल 18 लोग सवार बताए गए हैं.

दुर्घटना में घायल लोगों का तीसा अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार बोंदेडी से चंबा की ओर आ रही एक निजी बस तीसा के कॉलोनी मोड़ के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी परिणामस्वरूप बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा.

घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया

बस को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया. इसी बीच प्रशासन व पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य आरंभ करते हुए मृतकों के शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त चंबा और पुलिस अधीक्षक चंबा ने घटना स्थल का दौरा किया और लोगों से बात की और उपायुक्त चंबा ने कहा कि बस हादसे की जांच की जाएगी और इसके लिए शिमला से टीम आएगी जो जांच करेगी कि आखिर क्या कारण रहे दुर्घटना के और जांच के बाद जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मृतकों के परिजनों को 20,000 और घायलों को 5,000 की फौरी राहत

उपायुक्त चंबा दूनी चंद राणा का कहना है कि आज मैंने और एसपी ने खुद मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत भी की और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 20,000 और घायलों को 5,000 की फौरी राहत दी गई है. इस दुर्घटना को लेकर शिमला से एक टीम आएगी और इसकी जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े- चंबा बस हादसा: CM और विस उपाध्यक्ष ने जताया दुख, डीसी को दिए हर संभव मदद के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.