Bhattiyat Assembly Seat: भटियात विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी की लगेगी हैट्रिक या कांग्रेस मारेगी बाजी

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 3:18 PM IST

Bhattiyat Assembly constituency profile

8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल पाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बनती है और किस विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होती है. हालांकि सभी सियासी दल के नेता अभी से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. चंबा जिले का भटियात विधानसभा क्षेत्र इस बार कांग्रेस और बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण रहा है. यहां बीजेपी अपनी जीत बरकरार रख पाती है या कांग्रेस चुनावी जंग में बाजी मारेगी. यह तो आनेवाले वक्त में ही पता चल पाएगा. (Bhattiyat Assembly Constituency profile) (Kuldeep Singh Pathania vs Vikram Singh Jaryal in Bhattiyat)

भटियात/चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में भटियात पांचवी विधानसभा सीट है. भटियात सामान्य विधानसभा सीट है. इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. भटियात विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी से विक्रम सिंह जरयाल और कांग्रेस से कुलदीप सिंह पठानिया चुनावी मैदान में एक-दूसरे के सामने हैं. (Kuldeep Singh Pathania vs Vikram Singh Jaryal in Bhattiyat) (Bhattiyat Assembly constituency profile) (political equation of Bhattiyat assembly seat)

भटियात विधानसभा सीट पर मतदान प्रतिशत: चंबा जिले में 2017 में 72.81 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 73.90 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 1.09 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. अब भटियात विधानसभा सीट की बात करते हैं. 2017 में भटियात विधानसभा क्षेत्र में 72.50 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल भटियात विधानसभा सीट पर 72.40 फीसदी मतदान हुआ है. 2017 के मुकाबले 2022 में भटियात विधानसभा सीट पर .10 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. भटियात विधानसभा क्षेत्र में राजपूत 32 फीसदी, अनूसूचित जाति के 27 फीसदी मतदाता हैं. इसके अलावा भटियात विधानसभा क्षेत्र में अनसूचित जनजाति के गुज्जर व गद्दी मतदाता और पिछड़ा वर्ग यहां की राजनीति को हमेशा ही प्रभावित करता रहा है. (Voting percentage in Bhattiyat assembly seat) (Chamba district voting percentage) (Chamba voting percentage 2022)

भटियात विधानसभा सीट पर उम्मीदवार: भटियात विधानसभा सीट पर इस बार कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से कुलदीप सिंह पठानिया, भाजपा से विक्रम सिंह जरयाल, आम आदमी पार्टी से नरेश कुमार, हिंदी समाज पार्टी से अमृता चौधरी और निर्मल सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में हैं. हालांकि इस बार भी भटियात विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. (Bhattiyat Assembly Constituency) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सिंह जरयाल: भटियात से बीजेपी ने विक्रम सिंह जरयाल को चुनावी मैदान में उतारा है. विक्रम सिंह जरयाल राजनीति में आने से पहले भारतीय सेना में थे. 14 मई 1961 को चंबा जिला के सिंबल घट्टा में जन्मे विक्रम सिंह जरयाल का एक बेटा व दो बेटियां हैं. पूर्व फौजी होने के साथ-साथ विक्रम सिंह जरयाल प्रगतिशील किसान भी रहे हैं. विक्रम सिंह जरयाल जबसे विधायक बने हैं तब से उन्होंने खुद खेतों में काम करना छोड़ दिया है. विक्रम सिंह जरयाल ने भारतीय सेना में पैरा कमांडो स्पेशल फोर्स ज्वाइन करने के बाद सेना से वॉलंटरी रिटायरमेंट ली और मार्च 1999 में भाजपा में शामिल हुए. विक्रम जरयाल साल 2001 से लेकर 2005 तक टूंडी पंचायत के प्रधान रहे. उसके बाद विक्रम जरयाल दो बार जिला परिषद के सदस्य चुने गए. बाद में बीजेपी ने उन्हें जिला सचिव बनाया. (Himachal Pradesh elections result 2022)

विक्रम सिंह जरयाल के पास करीब 36 लाख की संपत्ति है, इसके साथ ही इनके ऊपर 91 लाख का कर्ज भी है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार विक्रम सिंह जरयाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. उन्होंने बीए तक की पढ़ाई की है. साल 2017 में यहां भाजपा के बिक्रम सिंह जरयाल ने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 6,885 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी. (BJP Candidate Bhattiyat assembly seat) (Bhattiyat Assembly constituency ground report)

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया: कुलदीप सिंह पठानिया भटियात से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में इस बार बीजेपी के सामने चुनावी जंग में हैं. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार कुलदीप पठानिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. कुलदीप पठानिया ने एलएलबी की पढ़ाई की है. कुलदीप पठानिया 7.05 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं, इनके ऊपर 15 लाख से अधिक का कर्ज है. (Congress Candidate Bhattiyat assembly seat) (political equation of Bhattiyat assembly seat)

भटियात विधानसभा के अहम मुद्दे: हिमाचल विधानसभा चुनाव में भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव ही मुख्य मुद्दा रहा है. जैसे विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में सड़क सुविधा की कमी. शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित संस्थानों में स्टाफी की कमी. इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा भी इस बार चुनाव में उठा. (Bhattiyat Assembly constituency Issues) (Himachal Pradesh Election 2022) (Himachal Assembly Elections 2022) (Himachal Pradesh Election news)

ये भी पढ़ें: Churah Assembly Seat: क्या चुराह में इस बार यशवंत को हराएंगे हंसराज, दांव पर बीजेपी की साख

Last Updated :Nov 24, 2022, 3:18 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.