ETV Bharat / state

HRTC की बस से 'मौत के सामान' के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, 39.35 ग्राम 'चिट्टा' बरामद

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 2:10 PM IST

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बिलासपुर के साथ नौणी के पास चंडीगढ़ मनाली-नेश्नल हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान चंडीगढ से झंडूता जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को टीम ने जांच के लिए रोका. जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू ने बस में सवार व्यक्ति से 39.35 ग्राम हेरोइन बरामद की है. सुरक्षा शाखा और एसआईयू की संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बिलासपुर के साथ नौणी के पास चंडीगढ़ मनाली-नेश्नल हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान चंडीगढ से झंडूता जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को टीम ने जांच के लिए रोका. जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया.

जानकारी देते डीएसपी बिलासपुर


शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गई और आरोपी से 39.55 ग्राम बरामद किया गया. आरोपी व्यक्ति की पहचान असरायल पुत्र लाल दीन जिया भुंतर कुल्लू के रूप में हुई है.
डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हेरोइन की सप्लाई कहां से की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल-पंजाब बॉर्डर एरिया में बढ़ रहा चिट्टा और देह व्यापार, पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन ऑलआउट

Intro:नाके के दौरान पुलिस ने पकड़ी 39.35 ग्राम हीरोइन (चिट्टा )
Body:Byte vishulConclusion:नाके के दौरान पुलिस ने पकड़ी 39.35 ग्राम हीरोइन (चिट्टा )


जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति से 39.35 ग्राम हीरोइन चिट्टा बरामद किया है। संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाई हेतु सदर थाना को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार शाम को सुरक्षा शाखा के प्रभारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार व विशेष अन्वेषण इकाई के प्रभारी मुख्य अरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी राजेश व मनीष ने बिलासपुर के साथ के नौणी के पास चंडीगढ़ मनाली नेशलन हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ से झंडूता जा रही हिमाचल पथ परिवहन की एक बस को जांच के लिए इशारा कर सड़क किनारे रोका। जांच करने के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया शक के आधार पर व्यक्ति को जांच के लिए सीट से खड़ा किया गया और चेकिंग के दौरान पॉलिथीन कि पुड़िया बरामद हुई। पुड़िया को खोल कर देखने पर उसमे हीरोइन पाया गया। बरामद हीरोइन चिट्टे का टीम ने अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर वह 39,55 ग्राम पाया। आरोपी व्यक्ति की पहचान असरायल son ऑफ लाल दीन जिया भुंतर कुल्लू के रूप में हुई है

Dsp बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है और पूछताछ कर रही है कि हीरोइन चिट्टा कन्हा से लाया गया है और कन्हा ले जाया जा रहा था आज आरोपी को अदालत मैं पेश किया जायेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.