ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के दौरे से पहले बिलासपुर पहुंचे CM जयराम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:04 PM IST

लुहणू मैदान में नड्डा के स्वागत के लिए बनाए जा रहे मंच समेत मुख्यमंत्री ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के साथ वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे.

बिलासपुर पहुंचे सीएम जयराम
बिलासपुर पहुंचे सीएम जयराम

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर पहुंचे. शुक्रवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा दौरे के बाद बिलासपुर के लुहणू ग्राउंड में पहुंचे.

लुहणू मैदान में नड्डा के स्वागत के लिए बनाए जा रहे मंच समेत मुख्यमंत्री ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के साथ वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे.

वीडियो

बता दें कि जेपी नड्डा शनिवार को सुबह 10 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान में पहुंचेगे. ऐसे में नड्डा के स्वागत के लिए अभिनंदन कार्यकम लुहणू मैदान में रखा गया है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं जेपी नड्डा के साथ चंडीगढ़ से आएंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नड्डा बिलासपुर पहुंचने पर अपने डीम प्रोजेक्ट एम्स का निरीक्षण करेंगे. व्यस्थाएं जांचने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग भी बिलासपुर पहुंचे गए हैं. उन्होंने रैली स्थल से लेकर सारी व्यवस्थाएं जांची.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर शुक्रवार सुबह के समय ही बिलासपुर पहुंच गए थे. उन्होंने बिलासपुर में बन रहे एम्स में पेयजल योजनाओं का निरीक्षण लिया. गौरतलब है कि 21 व 22 नवंबर को नड्डा बिलासपुर में रहेंगे. इस दौरान वह एम्स साईट का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

इस बीच कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ मीटिंग कर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही नड्डा का नयना देवी मंदिर और कुल देवी माता के मंदिर दर्शन का कार्यक्रम है. 22 नवंबर की शाम को नयनादेवी से वह चंडीगढ़ रवाना होंगे. इस दौरान वह हिमाचल भवन में रात्रि ठहराव करेंगे.

23 नवंबर की सुबह नड्डा दिल्ली के लिए रवाना होंगे. तय शेड्यूल के तहत 21 नवंबर की सुबह आठ बजे नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और हवाई मार्ग से नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से वह चॉपर के माध्यम से सुबह दस बजे बिलासपुर लुहणू ग्राउंड पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.