ETV Bharat / state

Bilaspur Landslide: बिलासपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से महिला मजदूर की मौत, तीन गंभीर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 7:28 PM IST

बिलासपुर में डंगे का निर्माण कार्य कर रहे प्रवासी मजदूर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इनमें एक महिला प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. वहीं, तीन घायलों को एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है. (Bilaspur Landslide) (Women died in landslide in bilaspur)

Women died in landslide in bilaspur
बिलासपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में आए मजदूर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का लगातार कहर जारी है. प्रदेशभर से लगातार लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घ्याल के गांव टेपरा का है. जहां पर काम कर रहे 4 प्रवासी मजदूर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इन में से एक प्रवासी महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं, घायलों को एम्स बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. फिलहाल नम्होल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

डंगे का निर्माण कार्य कर रहे थे मजदूर: दरअसल, इस भूस्खलन की चपेट में तीन अन्य प्रवासी मजदूर भी आए हैं. जिसमें दो महिला और एक पुरुष मजदूर शामिल है. बताया जा रहा है कि टेपरा गांव में प्रवासी मजदूर डंगे का निर्माण कार्य कर रहे थे, इसी दौरान अचानक ही भूस्खलन हो गया. जिसके चलते इस हादसे में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है.

महिला प्रवासी मजदूर की हुई मौत: बता दें, हादसे का पता चलते ही अन्य स्थानीय लोग भी यहां पर एकत्रित हो गए. वहीं, जल्द ही बचाव कार्य शुरू किया गया. कड़ी मशक्त के बाद इस भूस्खलन की चपेट में आए इन प्रवासी मजदूरों को बाहर निकाला गया और इन्हें उपचार के लिए एम्स बिलासपुर में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इस दौरान एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन घायलों को उपचार मुहैया करवाया जा रहा है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: BILASPUR LANDSLIDE: बरसाती आफत! लैंडस्लाइड से शिमला धर्मशाला हाईवे बंद, सड़क किनारे खड़े ट्रकों और कई घरों को चपेट में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.