ETV Bharat / state

BILASPUR LANDSLIDE: बरसाती आफत! लैंडस्लाइड से शिमला धर्मशाला हाईवे बंद, सड़क किनारे खड़े ट्रकों और कई घरों को चपेट में लिया

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 3:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश में बरसात का कहर जारी है. प्रदेशभर में भारी बरसात के चलते हजारों करोड़ों का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बिलासपुर जिले में बारिश ने खासा तांडव मचाया है. जिले में भारी लैंडस्लाइड से हाईवे भी पूरी तरह से बंद हो गया है. (Shimla Dharamshala Highway closed) (BILASPUR LANDSLIDE)

BILASPUR LANDSLIDE
बिलासपुर में लैंडस्लाइड

लैंडस्लाइड से शिमला धर्मशाला हाईवे बंद

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसाती आफत का प्रकोप जारी है. प्रदेशभर से लगातार भारी लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं सड़कें टूट रही हैं, तो कई लोगों के आशियाने तबाह हो रहे हैं. कई लोगों की इस आपदा में जान गई है. हिमाचल प्रदेश में मानसून से अब तक करीब 6807 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. जबकि यह क्रम अभी यहीं पर नहीं रूका है, बल्कि अभी प्रदेश में और ज्यादा नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

BILASPUR LANDSLIDE
बिलासपुर में भारी लैंडस्लाइड

बिलासपुर में लैंडस्लाइड: ताजा मामले में बिलासपुर के नम्होल ब्रमपुखर रोड पर दगसेज गांव के पास पहाड़ी धंसने के कारण शिमला धर्मशाला हाईवे पूरी तरीके से बंद हो गया है. बिलासपुर जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह लैंडस्लाइड रविवार सुबह के समय हुआ है. कई मकान इसकी चपेट में आ गए हैं और सड़क किनारे खड़े ट्रक भी मलबे में दब गए. लैंडस्लाइड से हाईवे बाधित हो गया है. हाईवे बंद होने के चलते अब शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बेरी वाली सड़क से आवाजाही करनी पड़ेगी.

BILASPUR LANDSLIDE
लोगों से घर करवाए खाली

मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस व अन्य प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस लैंडस्लाइड में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि हाईवे को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश इसमें बाधा बन रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा लैंडस्लाइड के बाद से नजदीकी घरों को खाली करवाया गया, क्योंकि अभी भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने भी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया.

BILASPUR LANDSLIDE
लैंडस्लाइड की चपेट में एक घर और ट्रक

ये भी पढे़ं: Mandi Landslide: मंडी में बारिश का कहर, 4 मील के पास चंडीगढ़-शिमला NH बंद, देखिए लैंडस्लाइड का LIVE VIDEO

Last Updated :Aug 13, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.