ETV Bharat / city

दोस्तों के साथ गया ट्रैक्टर चालक, सुबह बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 5:51 PM IST

पुलिस चौकी जोल के तहत बडूही में 31 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मृतक

ऊना: पुलिस चौकी जोल के तहत बडूही में 31 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान संदीप कुमार निवासी बहेड़ी अंब के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पेशे से ट्रैक्टर चालक था. गुरुवार को वो अपने दोस्तों के साथ बडूही में रूका हुआ था, लेकिन शुक्रवार सुबह संदीप उसके दोस्तों को मृत अवस्था में मिला. सूचना मिलने के बाद अंब थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा.

थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:बडूही में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।Body:पुलिस चौकी जोल के तहत बडूही में 31 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र दिलबार सिंह निवासी बहेड़ी, अंब के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेेेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संदीप कुमार ट्रैक्टर चालक था।


जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार निवासी बहेड़ी वीरवार रात अपने साथियों के यहां बडूही में रूका हुआ था। शुक्रवार सुबह संदीप कुमार अन्य साथियों को मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के पुलिस चौकी जोल के इंचार्ज सुरजीत सहित अंब थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया, जहां पर शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। संदीप कुमार अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़ गया है।

वहीं थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.