ETV Bharat / city

ज्वाली के अधीन बग्गा पंचायत में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:01 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
9 बजे तक की बड़ी खबरें

पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पंचायत बग्गा में तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) में पहले दिन सदन में चार दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जा रही थी. भाजपा के कद्दावर नेता प्रवीण शर्मा से जुड़ी यादों को सांझा करते हुए सदस्यों ने कई भावुक संस्मरण सुनाए. पढ़ें 9 बजे तक बड़ी खबरें...

जयराम सरकार के आखिरी सत्र में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, कल सुबह 11 बजे से 4 घंटे की चर्चा

हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस की तरफ से (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. विपक्ष ने नियम 278 के तहत अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया. जयराम सरकार के आखिरी सत्र में दिए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को विधानसभा स्पीकर ने मंजूर कर लिया है. अब अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार सुबह 11 बजे से 4 घंटे की चर्चा होगी.

ज्वाली के अधीन बग्गा पंचायत में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौत

पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पंचायत बग्गा में तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार अयोध्या बीबी मंगलवार रात को अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी, जबकि (Leopard attacked on woman in Bagga) उसका पति फंगो दीन कमरे व बेटा घर के पास ही मक्की की फसल की रखवाली के लिए सोए हुए थे. करीब 11 बजे तेंदुए ने बाहर सोई महिला अयोध्या बीबी पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए व परिजनों की आवाज सुनकर तेंदुआ भाग गया.

इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे प्रवीण शर्मा, डीओ नोट पर साइन के लिए अड़ गया वोटर

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) में पहले दिन सदन में चार दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जा रही थी. भाजपा के कद्दावर नेता प्रवीण शर्मा से जुड़ी यादों को सांझा करते हुए सदस्यों ने कई भावुक संस्मरण सुनाए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वे दिल्ली में पत्रकारिता करते थे तो प्रवीण शर्मा ने उन्हें सलाह दी कि यहां क्या रखा है राजनीति में आओ. प्रवीण शर्मा के दमदार व्यक्तित्व को लेकर सदन में कई सदस्यों ने अपनी यादें सांझा की.

Nari Shakti in Himachal Politics: राजनीति में भी राज कर रही नारी शक्ति, विधायक से लेकर इन ओहदों पर देवभूमि की महिलाएं

इस साल आजादी के 75 वर्ष (indian independence day) के मौके पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. लेकिन ये महोत्सव उन महिलाओं के जिक्र के बगैर अधूरा है जिन्होंने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने में अपनी सीमाओं को लांघा है. एक ओर देश और दुनिया अनेक ताकतवर महिला राजनेताओं की काबिलियत की गवाह (Nari Shakti in himachal politics) बनी है तो दूसरी ओर देवभूमि की महिलाओं ने भी राजनीति में अपनी खास पहचान (womens in himachal politics) बनाई है. इतना ही नहीं प्रदेश में साक्षरता दर में भी महिलाओं का खास स्थान है. राज्य में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी छाप न छोड़ी हो.

जब कर्मचारियों पर भड़के सीएम जयराम, नहीं सुनी यूनियन के अध्यक्ष की बात

ओक ओवर के समीप अपनी मांगों को लेकर हाथ में बैनर लिए खड़े कर्मचारियों पर सीएम जयराम ठाकुर भड़क गए. मुख्यमंत्री ने पूछा की यह बैनर पर किस प्रकार की भाषा (cm jairam angry at nhm employees) लिखी है. जिसके बाद यूनियन के अध्यक्ष ने जवाब देना चाहा, लेकिन सीएम बिना सुने चले गए. दरअसल अपनी मांगों को लेकर खड़े कर्मचारियों ने बैनर में 'अब तो आंखें खोलो सरकार' लिखा था.

जयराम सरकार के आखिरी सत्र में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, कल सुबह 11 बजे से 4 घंटे की चर्चा

हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस की तरफ से (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. विपक्ष ने नियम 278 के तहत अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया. जयराम सरकार के आखिरी सत्र में दिए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को विधानसभा स्पीकर ने मंजूर कर लिया है. अब अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार सुबह 11 बजे से 4 घंटे की चर्चा होगी.

Nari Shakti Baljeet Kaur: पहली भारतीय महिला जिसने पुमोरी चोटी फतह कर बनाया रिकॉर्ड

भारत इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा (Indian Independence Day) है. आजादी के सात दशक बाद देश और प्रदेश में आधी आबादी (नारी शक्ति) की क्या स्थिति (azadi ka amrit mahotsav) है ये जानने के लिए ETV भारत ने एक मुहिम 'नारी शक्ति' की शुरुआत की (Nari Shakti) है. 'नारी शक्ति' में आज जानेंगे हिमाचल की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम समय में जो रिकॉर्ड बनाया है, वह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि (Mountaineer Baljeet Kaur from Himachal) है. आइए जानते हैं बलजीत ने ये मुकाम कैसे और किन परिस्थितियों में हासिल किया...

Karunamulak Sangh mandi: 'जयराम जी मांगें नहीं मानी तो रिवाज नहीं प्रदेश में इस बार बदलेगा ताज'

बुधवार को मंडी में आयोजित संकल्प रैली के दौरान करुणामूलक संघ (karunamulak sangh mandi) ने चेतावनी दी कि करुणामूलक आश्रितों को शिमला में धरने पर बैठे एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. करुणामूलक आश्रितों की मांगों को अनसुना कर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व पूरा मंत्रिमंडल कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. यदि 2 महीनों के अंतराल में उनकी मांगों को माना नहीं जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में प्रदेश सरकार को इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

चंबा में भारी बारिश का असर, चंबा तीसा मुख्य मार्ग सहित डेढ़ दर्जन मार्ग बंद

चंबा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्यमार्ग (Chamba Tissa Road closed) सहित डेढ़ दर्जन मार्ग भूस्खलन (Landslide in Chamba) से बंद हो गए हैं. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जल्द सभी मार्ग बहाल कर दिए जाएंगे.

अच्छे दिन! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चपरासी की नौकरी के लिए MA पास भी कतार में

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चपरासी, चौकीदार और ड्राइवर के आठ पदों के लिए बोर्ड प्रबंधन के पास डेलीवेज के तौर पर भरे जाने हैं. इन पदों के लिए साढ़े 1,238 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए चौकीदार के लिए आठवीं पास योग्यता रखी है, जबकि चपरासी और चालक के पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे. इस बारे में जानकारी देते हुए (unemployment in himachal) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (peon recruitment in hp board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन पदों के लिए, बीए से लेकर एमए पास अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.