ETV Bharat / city

Karunamulak Sangh mandi: 'जयराम जी मांगें नहीं मानी तो रिवाज नहीं प्रदेश में इस बार बदलेगा ताज'

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:42 PM IST

बुधवार को मंडी में आयोजित संकल्प रैली के दौरान करुणामूलक संघ (karunamulak sangh mandi) ने चेतावनी दी कि करुणामूलक आश्रितों को शिमला में धरने पर बैठे एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. करुणामूलक आश्रितों की मांगों को अनसुना कर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व पूरा मंत्रिमंडल कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. यदि 2 महीनों के अंतराल में उनकी मांगों को माना नहीं जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में प्रदेश सरकार को इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

karunamulak sangh mandi Protest
डी में आयोजित संकल्प रैली के दौरान करुणामूलक संघ

मंडी: करुणामूलक आश्रितों को शिमला में धरने पर बैठे एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. करुणामूलक आश्रितों की मांगों को अनसुना कर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व पूरा मंत्रिमंडल कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. यदि 2 महीनों के अंतराल में उनकी मांगों को माना नहीं जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में प्रदेश सरकार को इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

यह चेतावनी बुधवार को मंडी में आयोजित संकल्प रैली के दौरान करुणामूलक संघ (karunamulak sangh mandi) ने दी है. इस मौके पर करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश में पहली बार हुआ है कि अपनी मांगों को लेकर किसी संघ ने इतने लंबे समय तक भूख हड़ताल की हो. उन्होंने कहा कि करुणामूलक हसरतों के प्रदेश में इस समय 4500 परिवार परिवार हैं. इन परिवारों में चार लाख से अधिक वोटर हैं. यदि प्रदेश सरकार जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो यह परिवार आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका जवाब देंगे. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर मंच पर कह रहे हैं कि वे इस बार प्रदेश में रिवाज बदलेंगे, लेकिन यदि प्रदेश सरकार करुणामूलक आश्रितों की मांगों को नहीं मानती है तो करुणामूलक आश्रितों के परिवार रिवाज नहीं ताज बदलने के लिए मजबूर होंगे.

इससे पूर्व करुणामूलक आश्रितों ने (karunamulak sangh rally in Mandi) मंडी शहर में रोष रैली निकाली. इस दौरान सैकड़ों करुणामूलक आश्रितों ने हाथों में बैनर लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. संकल्प रैली के दौरान करुणामूलक आश्रितों ने अनुकंपा के आधार पर दी जाने वाली नौकरियों में आयु सीमा को हटाने, वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से विभिन्न विभागों में लंबित करुणामूलक मामलों का जल्द निपटारा करने व पांच फीसदी कोटे को हटाए की मांग उठाई है.

ये भी पढे़ं- अच्छे दिन! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चपरासी की नौकरी के लिए MA पास भी कतार में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.