ETV Bharat / city

अच्छे दिन! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चपरासी की नौकरी के लिए MA पास भी कतार में

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 3:21 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चपरासी, चौकीदार और ड्राइवर के आठ पदों के लिए बोर्ड प्रबंधन के पास डेलीवेज के तौर पर भरे जाने हैं. इन पदों के लिए साढ़े 1,238 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए चौकीदार के लिए आठवीं पास योग्यता रखी है, जबकि चपरासी और चालक के पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे. इस बारे में जानकारी देते हुए (unemployment in himachal) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (peon recruitment in hp board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन पदों के लिए, बीए से लेकर एमए पास अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है.

unemployment in himachal
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ चुकी है कि चपरासी की नौकरी के लिए भी एमए पास भी कतार में लग गए हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चपरासी, चौकीदार और ड्राइवर के आठ पदों के लिए बोर्ड प्रबंधन के पास डेलीवेज के तौर पर भरे जाने हैं. इन पदों के लिए साढ़े 1,238 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए चौकीदार के लिए आठवीं पास योग्यता रखी है, जबकि चपरासी और चालक के पदों के (ma ba pass candidates apply for peon post) लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे.

इस बारे में जानकारी देते हुए (unemployment in himachal) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन पदों के लिए, बीए से लेकर एमए पास अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि इनमें से चपरासी पद के लिए 434 ने अभी तक फीस जमा करवा दी है, जबकि अन्य अभ्यर्थियों के पास अभी भी लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए 15 दिन का समय है. वहीं, चालक के एक पद के लिए 160 आवेदन पहुंचे हैं, जिनमें से 108 की फीस जमा हो चुकी है.

इसके अलावा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने चौकीदार के चार पदों के लिए भी आवेदन मांगे थे, जिनके लिए बोर्ड के पास 338 अभ्यर्थियों के आवेदन पहुंचे हैं. इनमें से 202 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करवा दी है. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चपरासी, चौकीदार और चालक के पदों को डेलीवेज के आधार पर भरने के लिए सात (peon recruitment in hp board) जुलाई से लेकर छह अगस्त तक आवेदन मांगे थे. इस दौरान बोर्ड के पास कुल 1,238 आवेदन आए हैं इनमें से 744 अभ्यर्थियों के दस्तावेज पूर्ण और फीस सहित प्राप्त हुए हैं, जबकि 494 आवेदनों में फीस भरी जानी है.

ये भी पढ़ें- जयराम का ड्रीम प्रोजेक्ट, मंडी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की DPR तैयार नहीं

Last Updated : Aug 10, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.