ETV Bharat / city

ऊना: बारिश की वजह से सरकारी स्कूल के 2 शौचालय जमींदोज, अन्य पर भी मंडरा रहा खतरा

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:50 PM IST

रामपुर स्कूल
रामपुर स्कूल

ऊना के गांव रामपुर में स्थित सरकारी स्कूल में दो शौचालय बरसात के कारण डह गए हैं. इसके साथ ही शौचालय के ऊपर रखे पानी के टैंक और पानी पीने के लिए बनाया गया ढांचा भी गिर गया. स्कूल प्रशासन ने खस्ताहाल शौचालय को गिराने के लिए विभाग को पहले ही पत्र लिखा था. लेकिन इससे पहले ही बारिश की वजह से यह शौचालय जमींदोज हो गये.

ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव रामपुर में स्थित सरकारी स्कूल में दो शौचालय बरसात के कारण डह गए. इसके साथ ही शौचालय के ऊपर रखी पानी की टंकी और पानी पीने के लिए बनाया गया ढांचा भी गिर गया. इससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, साथ लगते अन्य शौचालयों के धंसने का भी खतरा बना हुआ है.

बरसात के दिनों में प्रदेशभर से भूस्खलन और जमींदोज की खबरें आ रही हैं. इसी बीच ऊना जिले में भी एक स्कूल में शौचालय जमींदोज होने का मामला सामने आया है. मुख्यालय के साथ लगते रामपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में शुक्रवार रात दो शौचायल जमींदोज हो गए. इसके अलावा बच्चों के लिए की गई नलों की व्यवस्था भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है. हालांकि स्कूल प्रशासन ने खस्ताहाल शौचालय को गिराने के लिए विभाग को लिखा था, लेकिन इसी बीच भारी बारिश की वजह से ये शौचालय जमींदोज हो गए.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक राजकीय माध्यमिक पाठशाला रामपुर के एक किनारे में बने शौचालयों की हालत खस्ता हो गई थी. जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई थी. इसी बीच शुक्रवार देर रात कुल 7 शौचालय में से दो ध्वस्त हो गए, जबकि अन्य शौचायलों के गिरने का खतरा पैदा हो गया. इसका पता शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे स्टॉफ सदस्यों को लगा. जिसके बाद स्कूल इंचार्ज अंजू बाला ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी.

बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में प्राइमरी और मीडिल स्कूल के शौचालय एक साथ हैं. स्कूल इंचार्ज अंजू बाला ने बताया कि शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे, तो दो शौचालय जमींदोज हो गए थे. उन्होंने कहा कि शौचालय खस्ता हालत में थे, जिसे पहले ही विभाग को जानकारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- मात्र 45 मिनट में बाढ़ ने बदल दी लाहौल घाटी की तस्वीर, अभी लापता लोगों की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.