ETV Bharat / city

पीएम मोदी आज आएंगे हिमाचल, जानें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:27 AM IST

PM Modi himachal tour schedule
पीएम मोदी का हिमाचल दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी जिला ऊना और चंबा दौरे पर रहेंगे. क्या रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल जानने (PM Modi himachal tour schedule) के लिए पढ़ें पूरी खबर...

ऊना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने में दूसरी बार हिमाचल आ रहे हैं. पीएम मोदी आज हिमाचल के चंबा जिले में जनसभा को (PM Modi himachal tour schedule) संबोधित करेंगे. लेकिन पीएम मोदी के दौरे में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले पीएम मोदी का सीधे चंबा जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब प्रधानमंत्री चंबा से पहले ऊना आएंगे. वो गुरुवार सुबह करीब 9 बजे पीएम ऊना पहुंचेंगे.

ये रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल: पीएम नरेंद्र मोदी का चौपर आज सुबह 9 बजे (PM Modi Visit Una) पुलिस लाइन हेलीपैड झलेड़ा पहुंचेगा. जिसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से होते हुए 6 किलोमीटर दूर ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां पर प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह कार्यक्रम साढ़े नौ बजे तक चलेगा. देश की प्रीमियम श्रेणी की इस रेल सेवा के माध्यम से अब हिमाचल के ऊना से नई दिल्ली तक का सफर महज 5 घंटे में पूरा होगा.

वीडियो.

बल्क ड्रग पार्क की सौगात: वहीं, इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से होते हुए 9:45 पर ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी हिमाचल की जनता को बल्क ड्रग पार्क की सौगात देंगे. पीएम मोदी ऊना जिले के सलोह में बने नवनिर्मित ट्रिपल आईटी का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी फिर से पुलिस लाइन हेलीपैड झलेड़ा के लिए रवाना होंगे जहां से वह जिला चंबा के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से उड़ान भरेंगे.

चंबा में विकासकार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास: सुबह करीब 11:40 पर पीएम मोदी जिला चंबा के सुल्तानपुर हेलीपैड पर (PM Modi Visit Chamba) उतरेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए 12 बजे चौगान मैदान पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब 1 बजे पीएम मोदी सुल्तानपुर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और वहां से पंजाब के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें: 13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास, पहले चरण में 300 करोड़ का बजट जारी

ये भी पढ़ें: जानें भारत की बुलेट Vande Bharat Express की खासियत, कल पीएम मोदी हिमाचल को देंगे ये सौगात

Last Updated :Oct 13, 2022, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.