ETV Bharat / city

सोलन शहर में पानी का मुद्दा बना कांग्रेस और भाजपा के लिए राजनीति का अखाड़ा, जनता बेहाल

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 4:14 PM IST

नगर निगम चुनाव समाप्त होने के बाद लगातार शहर में पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है. जहां एक ओर भाजपा आरोप लगा रही है कि शहर में कांग्रेस ने झूठ के बल पर मुफ्त पानी का मुद्दा लेकर चुनाव जीता, लेकिन अब वो अपने वादे से मुकर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दबाव को लेकर शहर में पानी की सप्लाई कम की जा रही है.

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

सोलन: शहर में एक बार फिर पानी के मुद्दे को लेकर माहौल गरमा गया है. नगर निगम चुनाव समाप्त होने के बाद लगातार शहर में पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है. जहां एक ओर भाजपा आरोप लगा रही है कि शहर में कांग्रेस ने झूठ के बल पर मुफ्त पानी का मुद्दा लेकर चुनाव जीता, लेकिन अब वो अपने वादे से मुकर रही है.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दबाव को लेकर शहर में पानी की सप्लाई कम की जा रही है. शहर में पानी की समस्या को लेकर नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने पानी के टैंकों का निरीक्षण करने के बाद जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से इस विषय को लेकर बैठक की थी.

वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया था कि शहर में पानी की समस्या दूर करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में पानी की सही से आपूर्ति हो इसके लिए जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से बैठक भी की गई है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव के दौरान उन्होंने शहर की जनता से वादा किया था कि शहर में रोजाना पानी मुहैया करवाया जाएगा, लेकिन विभाग की लचर प्रणाली के चलते शहर में 6 से 7 दिन बाद पानी मिल रहा है. उन्होंने पानी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजनीतिक मंशा के चलते शहर में पानी की समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पानी की सप्लाई पूरी होगी तो शहर में पानी की आपूर्ति पूरी की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश कश्यप ने मेयर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे सोलन शहर की जनता से किए थे, उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने वादे किए थे तो उन्हें वो पूरे भी करने चाहिए.

उन्होंने कहा कि अब जब कांग्रेस समर्थित नगर निगम अपने वादों को पूरा नही कर पा रही है तब वो सरकार को इसका जिम्मेदार ठहरा रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर को मीडिया में राजनीति न करके एक विशेष सत्र नगर निगम का बुलाना चाहिए. जिसमें भाजपा कांग्रेस और मनोनीत पार्षद को बुलाकर सभी से विचार विमर्श करके प्रमुखता से शहर में आ रही पानी की समस्या का हल निकालने के बारे में विचार करना चाहिए.

बता दें कि पानी की समस्या शहर में विकराल रूप लेती जा रही है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस मुद्दे पर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं और जनता पानी की समस्या से परेशान होती दिख रही है. बहरहाल आने वाले दिनों में किस तरह से पानी की समस्या का समाधान नगर निगम सोलन करती है ये देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें- सायरी में भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंसा, कुनिहार शिमला मार्ग बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.