ETV Bharat / state

"मैनें CM सुक्खू के पांव भी छुए, फिर भी 11 माह तक नहीं दिया मिलने का समय" - MLA Ashish Sharma attack on Sukhu

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 5:14 PM IST

MLA Ashish Sharma Slam CM Sukhu: निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर सीएम सुक्खू पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम ने पहले अपने ही विधायकों को प्रताड़ित किया और अब वह बागी व निर्दलीय विधायकों पर हर मंच से झूठे आरोप लगा रहे हैं.

आशीष शर्मा, सदर विधायक हमरीपुर
आशीष शर्मा, सदर विधायक हमरीपुर (Etv Bharat)

आशीष शर्मा, सदर विधायक हमरीपुर (ETV Bharat)

हमीरपुर: सदर विधायक आशीष शर्मा ने गुरुवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर सीएम सुक्खू पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री को संकीर्ण सोच का बताया. विधायक ने कहा प्रदेश में कांग्रेस जब से एक राज्यसभा सीट पर चुनावी हारी है उस दिन से मुख्यमंत्री हर मंच से अपने 6 बागी विधायकों व 3 निर्दलीय विधायकों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. वह तथ्य पेश करने के झूठे दावे कर रहे हैं यदि कोई तथ्य है तो उन्हें चुनावों में क्यों सार्वजनिक नहीं किया जा रहा. इसके अलावा झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

विधायक ने कहा लोगों को झूठे प्रलोभन देकर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में सत्ता में आई थी. बीते 15 माह के कार्यकाल में कांग्रेस ने ना तो महिलाओं को 1500 रुपये दिए और ना ही युवाओं को रोजगार दिया. ऐसे में प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार से खुश नहीं है. इस जवाब जनता लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव में देगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

विधायक आशीष शर्मा ने कहा, "मुख्यमंत्री ने उन्हें 11 माह तक मिलने का समय नहीं दिया. मैनें नादौन में सीएम से माफी मांगी बावजूद इसके सीएम ने मुझे शिमला में 4 दिन तक जलील किया और 3 माह बाद मिलने की तारीख दी."

विधायक ने कहा सीएम हमीरपुर के हैं लेकिन उन्हें यहां की जनता से कोई सरोकार नहीं है. वह सिर्फ चुनाव के समय में यहां आते हैं और झूठे वादे करके चले जाते हैं. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों व तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी के बाद हिमचाल में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने जोर पकड़ा है.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य ने छेड़ी हिमाचल रेजिमेंट की चर्चा, सबसे पहले धूमल ने उठाई थी मांग, क्या पीएम मोदी अपने दूसरे घर को देंगे गारंटी

ये भी पढ़ें: चुनावी रैली में कंगना रनौत के विक्रमादित्य को महाचोर कहने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.