ETV Bharat / state

चुनावी रैली में कंगना रनौत के विक्रमादित्य को महाचोर कहने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से की शिकायत - Congress Action on Kangana

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:48 AM IST

Congress Action on Kangana: कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि कंगना रनौत चुनावी रैलियों में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की छवि को धूमिल करने के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रही है. चुनावी सभाओं में विक्रमादित्य सिंह को गुंडा, चोर, बिगड़ा हुआ जैसे आपत्तिजनक शब्दों से संबोधन किया जा रहा है.

CONGRESS ACTION ON KANGANA
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की कंगना की शिकायत (Social Media)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. प्रदेश के दोनों मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं में एक दूसरे के खिलाफ आरोप और प्रत्यारोप लगाने की अब होड़ सी मच गई है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के खिलाफ चुनावी रैली में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है.

शिकायत में कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के दौरान लागू नियमों का हवाला देकर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में 21 मई को भाजपा की रैली में सोशल मीडिया में सामने आए कंगना रनौत के एक बयान का हवाला दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि सार्वजनिक मंचों से इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. जो आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है.

विक्रमादित्य सिंह को कहा जा रहा चोर और गुंडा

कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि कंगना रनौत चुनावी रैलियों में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की छवि को धूमिल करने के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रही हैं. चुनावी सभाओं में विक्रमादित्य सिंह को गुंडा, चोर, बिगड़ा हुआ जैसे आपत्तिजनक शब्दों से संबोधन किया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता के नियमों के मुताबिक कोई भी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता. राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक मंच पर ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन है. ये शिकायत एचपीसीसी कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग के कानूनी समन्वयक नरेश वर्मा और विनय मेहता की ओर से की गई है.

देश भर में चर्चा का केंद्र बनी मंडी सीट

मंडी संसदीय सीट से भाजपा ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कंगना के मुकाबले में कांग्रेस ने हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे युवा नेता विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वर्तमान में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह की माता प्रतिभा सिंह मंडी सीट से सांसद भी हैं. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री की एंट्री से मंडी संसदीय सीट देश भर में चर्चा के केंद्र में आ गई है. यहां दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप और प्रत्यारोप देश भर की मीडिया में भी सुर्खियों पर हैं.

ये भी पढ़ें: "BJP प्रत्याशी कर रही हिमाचल के लोगों का मनोरंजन, मुंबई लौटने पर कपिल शर्मा की कर देंगी छुट्टी"

ये भी पढे़ं: चुनावी मंच से जयराम ने महिलाओं से पूछा मिले ₹1500, जानिए फिर क्या मिला जवाब?

ये भी पढे़ं: हिमाचल में चढ़ेगा सियासी पारा, 24 मई को पीएम मोदी की नाहन में चुनावी सभा, 26 मई को राहुल गांधी की रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.