ETV Bharat / state

चुनावी मंच से जयराम ने महिलाओं से पूछा मिले ₹1500, जानिए फिर क्या मिला जवाब? - JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 7:04 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:57 PM IST

JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU: लाहौल के उदयपुर में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और रवि ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी मंच से रैली में आए महिलाओं से पूछा कि क्या आप लोगों को ₹1500 पेंशन मिले? पढ़िए पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU
उजयपुर में जयराम ठाकुर की चुनावी सभा (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर की चुनावी सभा (ETV Bharat)

लाहौल स्पीति: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लाहौल के उदयपुर में जनसभा को संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में जाकर कहते हैं कि लाहौल-स्पीति की महिलाओं को ₹1500 दिए जा रहे हैं. लेकिन यहां किसी को भी नहीं मिले तो वह पैसे गए कहाँ? इस दौरान उन्होंने मंच से रैली में आये लोगों से सवाल किया कि क्या किसी को कुछ मिला? जिसके जवाब में जनता ने एक सुर में कहा नहीं मिला. वहीं, इस मौके पर जयराम ने बीजेपी सांसद प्रत्याशी कंगना रनौत और विधायक प्रत्याशी रवि ठाकुर को भारी मतों से जिताने की अपील की.

"सिर्फ झूठ के सहारे चल रही हिमाचल में सरकार"
उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब सरकार सिर्फ झूठ के सहारे आगे बढ़ रही है. जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार से त्रस्त है. विकास से सारे काम ठप हैं. रूटीन के सारे काम ठप हैं. अस्पताल, सड़क, स्कूल निर्माण के सारे काम ठप हैं. समझ में नहीं आ रहा कि सरकार जो हर महीनें हजारों करोड़ का कर्ज ले रही है, वह पैसा जा कहा रहा है. इस बार आपके एक वोट से दो-दो सरकारें बनने वाली हैं.

"सीएम सुक्खू ने लाहौल स्पीति के लोगों के साथ की नाइंसाफी"
इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार आते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लाहौल स्पीति के लोगों के साथ नाइंसाफी करना शुरू कर दिया. हमारी सरकार में जो ग्रांट बढ़ाई गई थी, उसे भी कम कर दी. ट्राइबल क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र को विशेष सहयोग देना चाहिए. लेकिन कांग्रेस ने उल्टा काम किया. जिसके खिलाफ आपके पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने बार-बार आवाज उठाई. लेकिन सलाहकारों की फौज से घिरे मुख्यमंत्री ने आपके विधायक की आवाज को अनसुना कर दिया.

"आपके हकों के लिए अपमानित हुए रवि ठाकुर, छोड़ी विधायकी"
जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से कहा, "आपके साथ हो रही ज्यादतियो से आजिज आकर रवि ठाकुर ने सुक्खू सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी को वोट दिया. उन्होंने यह वोट चोरी से नहीं दिया. कांग्रेस के ऑब्जर्वर को दिखा कर दिया. आपके और अपने सम्मान के लिए दिया. जिसके बदले उन्हें अपनी विधायकी गवानी पड़ी. इस अपमान का बदला आपको अपने वोट से देना है. रवि ठाकुर को रिकॉर्ड वोटों से जीता कर विधानसभा भेजिए, बाकी हर काम की जिम्मेदारी मुझपर छोड़ दीजिए".

"मोदी सरकार में लाहौल-स्पीति की घाटी देश दुनिया से जुड़ी"
इस दौरान उन्होंने कहा आज लाहौल-स्पीति की घाटी देश दुनिया से पूरे साल जुड़ी है तो उसकी वजह अटल टनल है, जिसने घाटी का पूरा जनजीवन बदल डाला. 3200 करोड़ की लागत से बनी अटल टनल का सपना हमारे प्रधानमंत्री अटल जी ने देखा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. आज अटल टनल के जरिए हर मौसम में लोग यहां आ-जा सकते हैं. एक समय ऐसा भी था जब यह पूरी घाटी महीनों के लिए देश दुनिया से कट जाती थी. पिछले दस साल में विकास के ऐतिहासिक काम हुए हैं. आने वाले समय में यह स्पीड बनी रहे, इसके लिए देश में नरेंद्र मोदी का चार सौ से ज्यादा सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है. ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को समय से हासिल किया जा सके.

ये भी पढ़ें: "पहले मेरे साथ नाश्ता किया, फिर बागियों ने राज्यसभा के लिए वोटिंग की, बाद में दूसरी किस्त लेने पंचकुला चले गए"

Last Updated : May 22, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.