ETV Bharat / city

अर्की के मांगल में स्कूल बस हादसा, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 5:01 PM IST

MLA Vinay Kumar PC in Sirmaur, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक विनय कुमार ने सीएम जयराम ठाकुर के श्री रेणुकाजी के प्रवास को विफल बताया. विधायक विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक खर्चीले मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं. MC office Hamirpur locked, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने शनिवार सुबह कार्यालय में ताला लगा दिया. उन्होंने सुबह 9 बजे नगर परिषद कार्यालय में ताला लगा दिया और किसी भी कर्मचारी को अंदर दाखिल नहीं होने दिया. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने सीएम पर साधा निशाना, बोले जयराम अब तक के सबसे खर्चीले मुख्यमंत्री

MLA Vinay Kumar PC in Sirmaur, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक विनय कुमार ने सीएम जयराम ठाकुर के श्री रेणुकाजी के प्रवास को विफल बताया. विधायक विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक खर्चीले मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं. गठन दिवस को लेकर फालतू खर्च किया जा रहा है. कार्यक्रम में सरकार की बसें लगाई गई हैं, जिसके चलते कई रूट प्रभावित हुए हैं. वहीं लोग भी परेशान हुए है.

कर्मचारियों की लेटलतीफी से नाराज नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने अपने ही कार्यालय में जड़ दिया ताला

MC office Hamirpur locked, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने शनिवार सुबह कार्यालय में ताला लगा दिया. उन्होंने सुबह 9 बजे नगर परिषद कार्यालय में ताला लगा दिया और किसी भी कर्मचारी को अंदर दाखिल नहीं होने दिया. उन्होंने ऐसा क्यों किया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

अर्की के मांगल में स्कूल बस हादसा, बस में सवार थे 24 बच्चे

School bus accident in Arki, हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बरसात के चलते सड़क हादसे बढ़ गए हैं. ताजा मामला जिला सोलन के अर्की क्षेत्र से सामने आया है. यहां मांगल में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल अल्ट्राटेक कंपनी की बस कन्दर स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी ये सड़क हादसा हुआ. गनीमत रही की हादसे में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है. पढ़ें पूरी खबर..

करसोग के कांडी में लैंडस्लाइड, एक गौशाला क्षतिग्रस्त, बाल बाल बची पशुओं की जान

Gaushala damaged in Karsog, उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत सोरता गांव कांडी में पहाड़ी दरकने से निचली तरफ चादर पोश दो कमरों की गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक ये गौशाला बेगाराम पुत्र चुडू की है. भूस्खलन के समय पशु बाहर बंधे हुए थे. जिस कारण पशुओं की जान बची गई, लेकिन दिक्कत ये है कि भूस्खलन के बाद गौशाला के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से अब बेगाराम के पास पशुओं को अंदर बांधने के लिए दूसरी गौशाला भी नहीं है.

कुल्लू में नशा बरामद, 1 किलो 214 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

Charas caught in Manikaran Valley, कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में 1 किलो 214 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल के तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. Charas caught in Kullu

शिमला में एक व्यक्ति को कार ने घसीटा, लोगों ने की चालक की धुनाई

राजधानी शिमला में तेज रफ्तार गाड़ी चालकों का खामियाजा अब सड़क पर चल रहे आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामले में शनिवार सुबह लक्कड़ बाजार बस अड्डे के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी के चालक ने सड़क पर चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी. गाड़ी उस व्यक्ति को बोनट पर घसीटते (car driver dragged a person in shimla) हुए ले गई , उसी दौरान व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इक्ठ्ठा हो गए और चालक की (Fight in Lakkar Bazar of Shimla) जमकर पिटाई कर (Car driver thrashed in Shimla) दी.

हिमालयन गद्दी यूनियन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वंचित 6 उपजातियों के साथ गद्दी शब्द जोड़ने की मांग

हिमालयन गद्दी यूनियन हिमाचल प्रदेश ने वंचित उपजातियों के साथ गद्दी शब्द जोड़ने को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन के सदस्यों का कहना है कि कई वर्षों से गद्दी समुदाय की 13 उपजातियों में से वंचित छह उपजातियों के साथ गद्दी शब्द न जुड़ने की मांग लंबित है. बावजूद इसके सरकार ने अभी तक मांग को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में यूनियन के सदस्यों के अंदर काफी रोष है.

करसोग में 2 महीने से नहीं मिला सरसों तेल, CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं ली सुध

mustard oil not available in karsog depot, जिला मंडी के उपमंडल करसोग में लगभग 9000 से ज्यादा परिवारों के लोगों को 2 महीने से डिपो पर तेल नहीं मिला है. ऐसे में लोग मजबूरन बाजार से महंगा तेल खरीदना को मजबूर हैं. चुराग गोदाम के तहत सस्ते राशन के कुल 29 डिपो हैं. इन डिपो के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को जुलाई महीने में भी सरसों को तेल नहीं मिला था.

हिमाचल की पहली 100 प्रतिशत प्राकृतिक किसान उत्पादक कंपनी FPC ने दिल्ली भेजी सेब की पहली खेप

शुक्रवार को हिमाचल की पहली 100 प्रतिशत प्राकृतिक किसान उत्पादक कंपनी (एफपीसी) ने सेब की पहली खेप को दिल्ली में खरीदारों के लिए रवाना किया. जिसे हिमाचल प्रदेश के कृषि सचिव राकेश कंवर ने चौपाल नेचुरल्स एफपीसी के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

लंपी वायरस से बचाव के लिए सरकार उठा रही हर कदम, गोशालाओं में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान

Lampy Virus in Himachal, प्रदेश के आठ जिलों में कुल 24399 पशु लंपी चमड़ी रोग से ग्रसित पाए गए हैं. जिनमें से 18256 पशु अभी भी लंपी वायरस की चपेट में और अब तक प्रदेश में लंपी वायरस से 513 गोवंश की मौत हो गई. प्रदेश सरकार ने लंपी वायरस से बचाव को लेकर क्या कदम उठाया. इसी को लेकर खास बातचीत पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के साथ. Virender Kanwar on Lampy Virus

पर्यावरण बचाने की कोशिश, कांगड़ा के मंदिरों पर नहीं चढ़ेंगे प्लास्टिक के फूल और माला

Plastic ban in Kangra temples अगर आप हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित शक्तिपीठों सहित अन्य बड़े मंदिरों के दर्शन करने जा रहे हैं तो आप माता के दरबार में अब न तो प्लास्टिक के फूल चढ़ा सकेंगे और न ही माला.

तीर्थन में माता गाड़ा दुर्गा ने किया शाही स्नान, उफनती नदी में उतरे लोग

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में गुशैणी में शुक्रवार को हर साल की तरह इस साल भी तीन कोठी की आराध्य देवी माता गाड़ा दुर्गा का प्राचीनतम हुम उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया (home festival in kullu) गया. हुम उत्सव में सैकड़ों श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान माता गाड़ा दुर्गा का रथ बंदल मंदिर से ढोल नगाड़ों की थाप पर प्राचीन मंदिर गुशैणी लाया गया और तीर्थन नदी के किनारे शाही स्नान की परंपरा निभाई (mata gada durga shahi snan in kullu) गई.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में स्क्रब टाइफस की दस्तक से हड़कंप, यहां जानिए लक्षण और उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.