ETV Bharat / city

OPS की बहाली के लिए किया पेंशन मनोकामना महायज्ञ, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 5PM

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 5:04 PM IST

news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी ओल्ड पेंशन की मांग (OPS demand In Himachal) कर रहे हैं. अभी तक सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. रविवार को शिमला के राम मंदिर में कर्मचारियों द्वारा पेंशन मनोकामना महायज्ञ का आयोजन (Pension Manokamna Mahayagya in Shimla) किया गया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 8 अगस्त को सरकार के साथ होने वाली बैठक से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन अगर फिर भी उनके हित में फैसला नहीं आता है तो 13 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

OPS Demand In Himachal: भगवान की शरण में कर्मचारी, OPS की बहाली के लिए किया पेंशन मनोकामना महायज्ञ

हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी ओल्ड पेंशन की मांग (OPS demand In Himachal) कर रहे हैं. अभी तक सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. रविवार को शिमला के राम मंदिर में कर्मचारियों द्वारा पेंशन मनोकामना महायज्ञ का आयोजन (Pension Manokamna Mahayagya in Shimla) किया गया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 8 अगस्त को सरकार के साथ होने वाली बैठक से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन अगर फिर भी उनके हित में फैसला नहीं आता है तो 13 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

OPS Demand In HP: 8 अगस्त को पक्ष में फैसला नहीं आया तो 13 को विधानसभा का होगा घेराव

हिमाचल में पुरानी पेंशन की मांग कर रहे (OPS Demand In HP) कर्मचारियों ने ये ऐलान कर दिया है कि अगर 8 अगस्त को होने वाली बैठक में उनके हित में फैसला नहीं आया तो प्रदेश के लाखों कर्मचारी 13 तारीख को शिमला में विधानसभा का घेराव करेंगे.

शिमला में पैदल जा रहे व्यक्ति के गले से छीनी सोने की चेन, जांच में जुटी पुलिस

शिमला के बड़श में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया (Chain Snatching in Shimla) है. चेन स्नैचिंग की यह घटना शनिवार रात की है, जब एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था, तो अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उसकी ओर दौड़ता हुआ आया और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो (Theft Case in Shimla) गया. अब व्यक्ति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पढे़ं पूरी खबर...

Friendship Day 2022: अटल दोस्ती ने देश को दी 'अटल' सौगात, रोहतांग में शान से मौजूद है दोस्ती की सुरंग

अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. भारत समेत कई देश मित्रता दिवस को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. इस बार दोस्ती का ये खास दिन 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. दोस्ती को समर्पित इस दिन के अवसर पर आपको एक ऐसी मित्रता के बारे में बताएंगे जिनकी मिसाल हमेशा दी जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) की नींव सच्ची दोस्ती ने रखी थी. ऐसा कैसे हुआ और कौन ये दोस्त थे. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...

स्कूल में छात्र दे रहे थे परीक्षा, बाहर चल रहा था मंत्री का भाषण, अभिभावकों का फूटा गुस्सा

शिमला के उपमंडल ठियोग के अंतर्गत आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में मंत्री सुरेश भारद्वाज के दौरे के बाद विवाद छिड़ गया है. दरअसल बीते दिनों यहां पर खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंत्री सुरेश भारद्वाज पहुंचे हुए थे. इसी दौरान स्कूल में परीक्षा भी चल रही थी. आरोप है की मंत्री के भाषण से छात्रों को परिक्षा देने में परेशानी हुई. अब अभिभावकों ने इस मामले में स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

जीत के ख्वाब न देखें CM, जल्द होने वाली है विदाई: विक्रमादित्य सिंह

शनिवार को नाहन में कांग्रेस ने रोजगार संघर्ष यात्रा (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan) निकाली. इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब जीत के ख्वाब देखना बंद कर दें. जल्द उनकी विदाई होने वाली है और कांग्रेस सत्ता में आने वाली है. पढ़ें पूरी खबर....

नाहन कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर, विक्रमादित्य सिंह के सामने ही आपस में ही भिड़ गए नेता

सिरमौर जिले से शुरू हुई हिमाचल कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान नाहन में (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan) कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. देखते ही देखते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर (Congress workers fight in Nahan) लात घूंसे चले. वहीं, इस बारे में विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा.

7 से 16 अगस्त तक Advanced Study Shimla में मिलेगी फ्री एन्ट्री, नहीं लेना पड़ेगा टिकट

शिमला स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में 7 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर यह छूट संस्थान घूमने आने वाले (Free Entry In Advanced Study Shimla ) पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दी गई है.

नूरपुर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शनिवार को नूरपुर के ऐतिहासिक राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव (Nurpur State Level Janmashtami Festival) के उपलक्ष पर पहली बार आयोजित किए जा रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन (Sports Competition in Nurpur) किया. खेल मंत्री ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां मानसिक तनाव दूर होता है, वहीं इंसान का शारीरिक और बौद्धिक विकास भी होता (Rakesh Pathania Inaugurate Sports Competition) है.

मंडी में तीन जगह भूस्खलन, घंटों बंद रहा नेशनल हाईवे, TET और CAPF के अभ्यर्थी हुए परेशान

मंडी जिले में आज तीन जगह भूस्खलन होने से घंटों नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप रही. पहला भूस्खलन चंडीगढ़-मनाली-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुआ. जहां 5 घंटे हाईवे बंद रहा. जबकि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दो जगह भूस्खलन होने से यहां भी यहां भी रूप प्रभावित रहा. इसके अलावा पंडोह के ड्योड में 9 मील के पास भी पहाड़ी से मलवा गिरने के चलते (Landslide in mandi) नेशनल हाईवे दो घंटे बंद रहा. जगह-जगह हुए भूस्खलन के चलते लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: शिलाई में 5 किलो अफीम के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.