ETV Bharat / city

शिलाई में 5 किलो अफीम के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 12:14 PM IST

शिलाई पुलिस ने शनिवार शाम एक व्यक्ति को 5 किलो 270 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार (Police caught opium in Shillai) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. आज आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया (Police caught drug smugglers in Shillai) जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Police caught opium in Shillai
Police caught opium in Shillai

पांवटा साहिब: हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस आए दिन नशे की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. कुल्लू जिले में भी नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब शिलाई पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 किलो 270 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार (Police caught opium in Shillai) किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 707 पर नील खड्ड के पास शिलाई निवासी केदार सिंह की दुकान में छापा मारा. दुकान में तलाशी के दौरान पुलिस को 5 किलो 270 ग्राम अफीम बरामद (Shillai police caught opium) हुई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बिना परमिट के इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ रखने के जुर्म में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया (Police caught drug smugglers in Shillai) जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है की आरोपी इतनी बड़ी खेप लेकर कहां जा रहा था और उसके साथ इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल है.

ये भी पढ़ें: नशे की लत में चोरी से भी नहीं गुरेज, किसी ने मां के गहने चुराए तो किसी ने पड़ोसी के घर में लगाई सेंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.