ETV Bharat / city

OPS Demand In Himachal: भगवान की शरण में कर्मचारी, OPS की बहाली के लिए किया पेंशन मनोकामना महायज्ञ

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:16 PM IST

हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी ओल्ड पेंशन की मांग (OPS demand In Himachal) कर रहे हैं. अभी तक सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. रविवार को शिमला के राम मंदिर में कर्मचारियों द्वारा पेंशन मनोकामना महायज्ञ का आयोजन (Pension Manokamna Mahayagya in Shimla) किया गया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 8 अगस्त को सरकार के साथ होने वाली बैठक से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन अगर फिर भी उनके हित में फैसला नहीं आता है तो 13 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

OPS Demand In Himachal
पेंशन मनोकामना महायज्ञ

शिमला: ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए कर्मचारी आंदोलनरत हैं और सरकार से पेंशन बहाल की मांग उठा रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से पेंशन बहाल नहीं की जा रही है. ऐसे में कर्मचारियों ने (OPS demand In Himachal) विधानसभा घेराव का एलान कर दिया है. रविवार को शिमला के राम मंदिर में पेंशन मनोकामना महायज्ञ का आयोजन किया गया और भगवान से जल्द पेंशन बहाल करने की प्राथना की. इस महायज्ञ में एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के साथ सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.

एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से भी वार्ता की जा रही है. महायज्ञ कर भगवान से भी ओल्ड पेंशन की बहाली (Pension Manokamna Mahayagya in Shimla) के लिए पार्थना की गई है. उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को सचिवालय में सरकार द्वारा गठित कमेटी की बैठक होने जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि सरकार कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रख कर फैसला लेगी और यदि सरकार कर्मचारियों के हित में फैसला लेती है तो कर्मचारी सरकार का आभार जताएंगे. लेकिन अगर ओल्ड पेंशन बहाल नहीं की गई तो 13 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. साथ ही रोष रैली भी सरकार के खिलाफ निकाली जाएगी.

पेंशन मनोकामना महायज्ञ

बता दें कि सोमवार को मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है, जिसमें हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और एक अन्य कर्मचारी प्रतिनिधि भी इसमें आमंत्रित किए गए हैं. इस बैठक पर कर्मचारियों की निगाहें टिकी हैं.

ये भी पढ़ें: बढ़ सकती है सरकार की मुश्किलें, 9 अगस्त के बाद बड़े आंदोलन की तैयारी में पेंशनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.