ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:13 PM IST

जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवन धार मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू (Water related diseases in Himachal) की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जीवनधारा योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट में जल जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

जयराम ठाकुर कल पहुंचेंगे धर्मशाला, नड्डा के दौरे को लेकर करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास पर वीरवार देर शाम धर्मशाला (Jai Ram Thakur will reach Dharamshala tomorrow)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से शाम 4:30 पर धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 5:15 पर मुख्यमंत्री का धर्मशाला के पुलिस मैदान पहुचेंगे.

हिमाचल में जल जनित रोगों के खिलाफ लड़ाई, वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवनधारा मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू: जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवन धार मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू (Water related diseases in Himachal) की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जीवनधारा योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट में जल जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की मदद से हिमाचल में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) में बेहतर काम हो रहा है.

सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात: सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.

चंबी मैदान में आम आदमी पार्टी की रैली से दूर होगी भाजपा की गलतफहमी: पंकज पंडित: आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया (Pankaj Pandit on CM Jairam) है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की गलतफहमी कांगड़ा के चंबी मैदान में होने वाली आप की रैली में दूर हो (Pankaj Pandit on AAP Kangra rally) जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली में शीला दीक्षित और पंजाब में चन्नी की गलतफहमी दूर कर चुकी हैं.


धर्म परिवर्तन करने वालों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ: लाल सिंह आर्य: जो धर्म परिवर्तन कर अन्य धर्मों में जाते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने बुधवार को शिमला पहुंचने पर (Lal Singh Arya in shimla) कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते सबका विकास और सबका विश्वास संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. वह छुआछूत को समाप्त ही नहीं कर पाई है. जिसके कारण आज भी समाज में छुआछूत जैसी घटनाएं देखने को मिलती है. इस प्रकार की घटनाएं समाज में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समाज को मिलकर जागरूक करने की जरूरत है.

जयराम सरकार की लेटलतीफी की वजह से मंडी में रुके विकास कार्य: अनिल शर्मा: मंडी शहर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण (development works in Mandi) करते हुए पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनिल शर्मा अधिकारियों से कार्यों की प्रगति को लेकर रिपोर्ट ली. इस दौरान शहर में चल रहे विकास कार्यों में लेटलतीफी को लेकर उन्होंने जयराम सरकार पर जमकर निशाना (Anil Sharma attacks Jairam Government) भी साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि सीएम यदि चाहें तो मंडी शहर को चारों तरफ से चैनलाइज कर कई प्रकार के ढांचों का निर्माण किया जा सकता है.

70 लाख आबादी, 40 हजार किमी लंबी सड़कें और 19 लाख वाहन, गाड़ियों के बोझ तले कराह रहा हिमाचल: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सड़कें गाड़ियों के बोझ तले कराह रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. यहां जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेल और हवाई नेटवर्क का विस्तार कठिन है. ऐसे में एक मात्र विकल्प सड़क परिवहन ही बचता है. हिमाचल की सड़कों पर इस समय 19 लाख के करीब वाहन (Vehicles registered in Himachal Pradesh) दौड़ रहे हैं. यदि बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या जोड़ दी जाए तो हिमाचल में हर माह 2 लाख से अधिक वाहन प्रवेश करते हैं.

भूतनाथ पुल की जल्द शुरू होगी मरम्मत, 31 अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेट तय: कुल्लू भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से आरंभ किया (Bhootnath bridge Repair work starts soon) जाएगा. 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया,जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू होगी (Bhootnath bridge kullu) और लोगों को राहत मिलेगी.

कुल्लू में नई सड़कों का निर्माण करेगा PWD, टारिंग के साथ सड़कों की होगी मरम्मत: कुल्लू में 82 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के द्वारा जहां कुछ नई सड़कों का निर्माण (PWD to build New roads in Kullu) करेगा.वहीं, पुल और कुछ सड़कों पर भी टारिंग की (Tarring of roads in kullu) जाएगी. इसके अलावा पुरानी सड़कों की एनुअल सर्विस का काम भी इस साल पूरा किया जाएगा.

हमीरपुर में दो कारों की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी के उड़े परखच्चे: बुधवार सुबह हमीरपुर में दो कारों की टक्कर हो गई, इनमें से एक कार दूल्हा-दुल्हन की थी जो पगफेरे की रस्म के लिए जा रहे थे. दोनों कारें टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे में दोनों कारों में बैठे करीब 6 लोगों को चोटें आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.