ETV Bharat / city

राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:13 PM IST

राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन (StateTax and Excise Department Solan) द्वारा वस्तु एवं सेवा कर के विषय में राजकीय महाविद्यालय सोलन में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित (District level Quiz competition organized in solan ) की गई. इस प्रतियोगिता में सोलन जिला के 6 महाविद्यालयों ने भाग लिया.

State Tax & Excise Department Solan
राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन

सोलन: राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन (State Tax & Excise Department Solan) द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) के विषय में राजकीय महाविद्यालय सोलन में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित (District level Quiz competition organized in solan ) की गई. इस प्रतियोगिता में सोलन जिला के 6 महाविद्यालयों ने भाग लिया. यह जानकारी उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सोलन हिमांशु आर.पंवर ने दी.

हिमांशु पंवर (Himanshu Panwar) ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रत्येक महाविद्यालय की टीम में 02-02 छात्र उपस्थित रहे. प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 4 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री कॉलेज कंडाघाट (Government Degree College Kandaghat) के भावेश बिष्ट तथा वरूण शर्मा प्रथम स्थान पर रहे.

राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन (Rajkiya Degree College Solan) के आयुष शर्मा एवं माणिक शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे. राजकीय डिग्री कॉलेज रामपुर (Government Degree College Rampur) की पूजा मालरा तथा रूमानी चैहान तृतीय स्थान पर रहीं. हिमांशु पंवर ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं की वस्तु एवं सेवा कर के विषय में रूचि और बढ़ी है. इसके माध्यम से युवा पीढ़ी इस विषय के सम्बन्ध में अधिक जागरूक बनेगी.

सोलन के उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हिमांशु आर. पंवर तथा राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन के उप प्रधानाचार्य डॉ. ओपी चौहान (Dr. OP Chauhan, Vice Principal of Government Degree College, Solan) ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार आवंटित किए. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी आवंटित किए गए. प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री काॅलेज कण्डाघाट, गोस्वामी गणेश दत्त एसडी काॅलेज सुबाथू, राजकीय डिग्री काॅलेज, राजकीय डिग्री काॅलेज अर्की, राजकीय डिग्री काॅलेज धर्मपुर तथा राजकीय डिग्री काॅलेज दाड़लाघाट की टीमों ने भाग लिया.

ये भी पढे़ं: किन्नौर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में की कपड़ा बैंक की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.