ETV Bharat / city

उद्घाटन के 10 दिन के भीतर ही उखड़ना शुरू हुआ शामती बाईपास सड़क, लोगों ने उठाए सवाल

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 5:47 PM IST

शामती बाईपास सड़क निमार्ण में घटिया सामग्री के इस्तमाल का मामला सामने आया है. दरअसल उद्घाटन के 10 के भीतर ही सड़क की टारिंग उखड़ने लगी है. ऐसे में लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

Bad material used in road construction in Solan
निमार्ण के 10 दिन के भीतर सोलन में उखड़ने लगी सड़क की टारिंग.

सोलन: सोलन शहर के शामती बाईपास रोड का उद्घाटन (Shamti Bypass Road) हुए 10 दिन भी नहीं हुए, लेकिन अभी से सड़क उखड़ने लगी है. इस रोड के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा है और विभाग के अनुसार लगभग 32 करोड़ का बजट इस रोड के निर्माण पर लगाया गया है. लेकिन इसकी खस्ताहालत सभी से सामने आने लगी है.

यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि रोड की हालत बहुत खराब है. लोगों का कहना है कि सड़क पर कई जगह खड्ड है. कुछ ही दिन पहले इसी जगह पर एक्सीडेंट भी हुआ था. लोगों की कहना है कि सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है ऐसे में यदि यहां कोई भी वाहन किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

निमार्ण के 10 दिन के भीतर सोलन में उखड़ने लगी सड़क की टारिंग.

लोगों का कहना है कि अभी सड़क बने हुए 10 दिन भी नहीं हुए है और सड़क पर टारिंग उखड़ना शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किस ठेकेदार को इस सड़क बनाने का टेंडर दिया गया और किस तरह का मटेरियल यहां पर इस्तेमाल (Bad material used in road construction in Solan) किया गया यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Bad material used in road construction in Solan
निमार्ण के 10 दिन के भीतर सोलन में उखड़ने लगी सड़क की टारिंग.

बता दें कि शामती बाईपास रोड सोलन (Shamti Bypass Road Solan) और चंडीगढ़ को जोड़ने वाला शॉर्टकट भी है और खासतौर पर बड़े वाहनों के लिए रोड है. लोगों का कहना है कि इसके उद्घाटन के पहले से ही सड़क उखड़ती हुई दिखाई देने लगी थी और उद्घाटन के बाद भी अभी सड़क की हालत खस्ता होती दिखाई देने लगी है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

Bad material used in road construction in Solan
सोलन में सड़क की टारिंग उखड़ने से लोगों में नाराजगी.

ये भी पढ़ें: धर्मपुर कसौली रोड धंसा, वाहनों को सुक्की जोहड़ी सनावर रूट पर किया डायवर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.