ETV Bharat / city

धर्मपुर कसौली रोड धंसा, वाहनों को सुक्की जोहड़ी सनावर रूट पर किया डायवर्ट

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 3:37 PM IST

Dharampur Kasauli Road Blocked
धर्मपुर कसौली रोड धंसा

सड़क धंसने के कारण धर्मपुर कसौली रोड (Dharampur Kasauli Road Blocked) वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. सड़क को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दे दिए गए हैं. प्रशासन ने (landslide in solan) लोगों से अपील कि है कि जब भी वे कसौली की ओर आएं तो विकल्प मार्ग सुक्की जोहड़ी-सनावर-गढ़खल का प्रयोग करें.

कसौली/सोलन: पर्यटन क्षेत्र कसौली को जाने वाली सड़क धर्मपुर के समीप (Dharampur Kasauli Road Blocked) धराशाही हो गई है. जिस कारण बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लग गई है. बताया जा रहा है कि यह सड़क पिछले तीन दिन से लगातार धंस रही थी, लेकिन उसके बाद भी आवाजाही को बंद नहीं किया गया. लेकिन शुक्रवार सुबह यह सड़क पूरी तरह से ढह गई है. फोरलेन बनने के बाद पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिर रहा था. जिस कारण लगातार सड़क धंसती जा रही थी.

जानकारी के अनुसार धर्मपुर-कसौली सड़क सुबह करीब 9:00 बजे धंसनी शुरू हुई. करीब पांच मिनट में पूरी सड़क नीचे हाईवे पर चली गई. गनीमत यह रही कि इस दौरान दोनों सड़कों से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, सूचना मिलने के (Dharampur Kasauli Road Blocked) तुरंत बाद कसौली की ओर जाने वाले वाहनों को वाया सनावर डायवर्ट किया गया. जिस जगह यह सड़क धंसी है उसके ठीक नीचे कालका-शिमला नेशनल हाईवे है. यहां का सारा मलबा हाईवे पर जा गिरा है. इससे हाईवे की एक लेन को भी बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को दूरी लेन में डायवर्ट किया गया है.

धर्मपुर कसौली रोड धंसा

गौर रहे कि वीरवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद (heavy rain in himachal) कई जगह नुकसान हुआ है. वीरवार को सोलन के बड़ोग बाईपास में शमलेच के समीप टनल की ओर जाने वाली सड़क धंस गई थी. वहीं, शुक्रवार सुबह धर्मपुर-कसौली रोड धंसा है. उपमंडलाधिकारी कसौली धनवीर सिंह ने बताया कि कसौली सड़क शुक्रवार को धंस गई है. सड़क को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दे दिए गए हैं. लोगों से अपील कि है कि जब भी वे कसौली की ओर आएं तो विकल्प मार्ग सुक्की जोहड़ी-सनावर-गढ़खल का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण दो टुकड़ों में बंटा फ्लाईओवर, चपेट में आई 2 गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.