ETV Bharat / city

Vaccination in Solan: सोलन में किशोरों के टीकाकरण से खुश नजर आए परिजन, बोले- वैक्सीनेशन बच्चों के लिए साबित होगा 'सुरक्षा कवच'

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:14 PM IST

हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) का मंगलवार को दूसरा दिन है. आज सोलन में भी जिले के करीब 55 केंद्रों पर (Vaccination in Solan) किशोरों को वैक्सीन लगाई (COVID VACCINATION STARTED IN SOLAN) जा रही है. वहीं, सरकार के इस कदम से शहर के लोग बहुत खुश हैं. परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन करवाना एक सराहनीय कदम है.

COVID VACCINATION STARTED IN SOLAN
फोटो.

सोलन: देश और प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं, अब बढ़ते कोरोना मालों के बीच कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन (OMICRON CASES IN HIMACHAL) भी कहीं ना कहीं लोगों की चिंता का कारण बन रहा था, लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया जो बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी रास आ रहा है. हिमाचल में भी तीन जनवरी यानी सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) की शुरुआत सीएम जयराम ठाकुर ने कर दी है. इस अभियान के तहत प्रदेश में 3 लाख 50 हजार के करीब किशोरों को कोविड वैक्सीन लगनी है. इसके लिए स्कूलों में सेंटर्स बनाए गए हैं.


सोलन में बच्चों का वैक्सीनेशन (COVID VACCINATION STARTED IN SOLAN) करवाने आए परिजन अनुराग मित्तल, हितेश और नरेश ठाकुर का कहना है कि सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन करवाना एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना मामले बढ़ते जा रहे थे. ऐसे में हम लोग भी बच्चों को स्कूल भेजने में गुरेज कर रहे थे, लेकिन इसी डर के बीच सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण करवाया जाना कहीं न कहीं बच्चों के लिए एक सुरक्षा कवच साबित होगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी बच्चों का टीकाकरण संपूर्ण हो ताकि बच्चे खुद को कोरोना महामारी से सुरक्षित महसूस कर सकें.

वीडियो.
बता दें कि जिला सोलन में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण का आज दूसरा दिन है, सोलन जिले में दूसरे दिन 55 केंद्र बनाएं गए हैं. जहां पर बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी परिजनों से आग्रह कर रहा है कि वे अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं. साथ ही, वैक्सीनेशन सेंटर पर आते समय बच्चों का आधार कार्ड और मोबाइल भी जरूर लाएं ताकि रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी ना आए. टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जा सकता है. वहीं, बच्चें अपने समीप के स्कूल में टीकाकरण के लिए उसी समय भी पंजीकरण करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, एनसीडीसी लैब से सैंपल रिपोर्ट में देरी भी बनी चिंता का कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.